March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़06जुलाई*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक...*

अलीगढ़06जुलाई*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*

अलीगढ़06जुलाई*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*

✒️ *उत्तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार 50 पार वाले भ्रष्‍ट अध‍िकार‍ियों को जबरन करेगी रिटायर,मुख्य सचिव ने सभी विभागों को जारी किया शासनादेश*
मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 द‍िनों में संकल्‍प पत्र के वादे पूरे करने के बाद बचे हुए वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी हर विभाग के विकास कार्य को धरातल पर देखना चाहते हैं। विभागों की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अब बेईमान-भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार में कोई जगह नहीं है। इनको तत्काल वीआरएस देकर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जानी चाह‍िए,शासन ने सभी विभागों को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कार्मिकों के संदर्भ में अनिवार्य सेवानिवृत् के लिए स्क्रीन‍िंग की कार्यवाही 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। कार्मिकों की 50 वर्ष आयु के निर्धारण के लिए कट आफ डेट 31 मार्च 2022 होगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस बारे में सभी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव को निर्देश दिया है कि वे 50 वर्ष पार कर चुके कार्मिकों के संदर्भ में स्क्रीन‍िंगन‍िं की कार्यवाही कराकर अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्वृत किये गए कार्मिकों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर अपने हस्ताक्षर से कार्मिक विभाग को 15 अगस्त तक उपलब्ध करा दें। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि 50 वर्ष की आयु पूरी करने वाले किसी सरकारी सेवक के मामले को स्क्रीनि‍ंग कमेटी के सामने रखने पर यदि उसे सेवा में बनाये रखने का एक बार निर्णय ले लिया गया है तो सामान्यत: उस सरकारी सेवक को उसकी सेवानिवृत्ति आयु प्राप्त करने तक सेवा में बनाये रखा जाए।

✒️ *अलीगढ़ जिला जज की अदालत ने विनय वार्ष्णेय सहित तीनों आरोपियों को किया बरी*
अलीगढ़ ऊपरकोट पर सीएए-एनआरसी उपद्रव के दौरान 23 फरवरी 2020 को बाबरी मंडी में हुए सांप्रदायिक बवाल में तारीक हत्याकांड का आज फैसला आ गया। अदालत ने हत्याकांड के आरोपी विनय वार्ष्णेय सहित तीनों को बरी कर दिया। सबूतों के अभाव व मामले में चारों गवाओं के मुकर जाने व एफआईआर का समर्थन न किए जाने पर अदालत ने फैसला सुनाया।नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में 23 फरवरी 2020 को ऊपरकोट कोतवाली के सामने हुए उपद्रव और उससे सटे बाबरी मंडी में सांप्रदायिक बवाल हुआ था। बवाल के दौरान गोली लगने से मो. तारिक घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज भर्ती कराया गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद एसआईटी ने आरोपी भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय को मध्य रात्रि में गिरफ्तार कर रात दो बजे जेल भेजा था।गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीति गर्मा गई थी। कुछ दिन बाद विनय को एटा जेल शिफ्ट किया गया था। हत्याकांड के दो अन्य आरोपी सुरेन्द्र व त्रिलोकी को पूर्व में ही जमानत मिल चुकी थी लेकिन विनय की जमानत नहीं हुई थी। बुधवार को जिजा जज की अदालत में सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान पुलिस भी काफी अलर्ट थी। सुनवाई के दौरान केस के गवाह मुकरने व एफआईआर का समर्थन न किए जाने पर तीनों आरोपियों को बरी कर दिया गया। बरी होते ही अदालत परिसर में मौजूद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मामले की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता रामबाबू शर्मा,हरिओम वार्ष्णेय,नीरज चौहान ने की।

✒️ *मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा:मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का इस्तीफा, मोदी कैबिनेट से होंगे बाहर*
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की कैबिनेट बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह के देश और लोगों के योगदान की सराहना की। सूत्रों के मुताबिक आज हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्तार अब्बास नकवी के कामकाज की तारीफ की। नकवी ने इस्तीफा देने के बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है।दरअसल, राज्यसभा सांसद के रूप में मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त होने जा रहा है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में दोनों केंद्रीय मंत्रियों के कामों की सराहना की गई। यह उनकी आखिरी कैबिनेट बैठक थी।
सूत्रों ने बताया कि दोनों मंत्री बुधवार को अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद नकवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी राज्यसभा के उपनेता भी हैं। जबकि, राम चंद्र प्रसाद सिंह जद (यू) कोटे से मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं।

✒️ *उप मुख्यमंत्री केशव बोले- हमें अखिलेश यादव के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं, वो ध्यान रखें कि वो अब सीएम नहीं हैं*
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रमाण पत्र की हमें आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को विभागीय मंत्री होने नाते तबादले पर सवाल करने या अधिकारी से जवाब मांगने का अधिकार है। अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में हुई अनियमितता पर सवाल उठाए थे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है। विधानसभा में केवल दो सदस्य हैं और विधान परिषद कांग्रेस मुक्त हो गई है। कांग्रेस को एसआईटी की जांच की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है।

✒️ *सेंसेक्स 600 तो निफ्टी 200 अंक ऊपर, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर चमके*
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़िया बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 616.62 अंक की तेजी के साथ 53,750.97 के लेवल पर बंद हुआ है।वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 15989.80 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को कारोबार के दौरान 1846 शेयरों में खरीदारी जबकि 1453 शेयरों में बिकवाली का सेंटीमेंट देखने को मिला।टॉप गेनर्स शेयरों में ब्रिटानिया, टाइटन, आयशर मोटर्स, हीरो मोटरकॉर्प, नेरोलेट, सीएट, पेटीएम और मैप माई इंडिया रहे हैं वहीं टॉप लूजर्स में ओएनजीसी और एनएमडीसी जैसे शेयर रहे हैं।

✒️ *एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा*
देश में महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है। इस बीच एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है। ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको 50 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इससे पहले इसकी कीमत 1003 रुपये थी। इसी कड़ी में आज हम आपको उन खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अमल में लाकर आप अपनी रसोई गैस की बचत कर सकते हैं। अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका रसोई गैस सिलेंडर काफी जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में कई लोग लंबे समय तक अपने रसोई गैस सिलेंडर को चलाने के लिए कई उपायों को अपनाते हैं, पर इसका कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकलता है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप अपनी रसोई गैस की बचत कर सकते हैं।

✒️ *अतरौली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश आढती से ₹45000 लूट कर हुए फरार*
तहसील अतरौली नगर के पैंठ चौराहे के निकट दिनदहाड़े आढ़ती से तमंचे के बल पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश रकम से भरे थैला लूटकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा तमंचा निकालने पर वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। बदमाश रकम से भरा थैला लूटकर रायपुर स्टेशन की ओर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए बदमाशों को काफी तलाशा, मगर उनका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित के द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। अतरोली के गांव चकाथल निवासी विक्रम सिंह की नगर के पैंठ चौराहे स्थित अनाज मंडी में दुष्यंत एंड संस के नाम से आढ़त है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह गांव से पैंठ चौराहे पर पहुंचे। जहां से वह मंडी के लिए पैदल जा रहे थे। उसी दौरान मंडी के गेट से पहले ही बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पीछे से आ गए और उनके हाथ में लगे रुपयों से भरे थैले को छीनने लगे। जिसका आढ़ती ने कड़ा विरोध किया। जिस पर बदमाश ने तमंचा निकालते हुए उनकी कनपटी पर रख दिया और 45000 की रकम से भरे थैले को लूट कर रायपुर स्टेशन की ओर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने बदमाशों के बारे में जानकारी करते हुए उनकी तलाश की। मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित आढ़ती ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है।

✒️ *बन्नादेवी क्षेत्र में मिले शव की हुई शिनाख्त*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सरसोल नगला कलार निवासी सतेंद्र (25 वर्षीय) पुत्र राजवीर सिंह
मूलरूप से नगला राजू गभाना का रहने वाला था पिता पुत्र दोनों गुजरात में मजदूरी करते थे। सत्येंद्र शनिवार को अलीगढ़ अपने घर आया और उसके बाद उसी दिन बाद गायब हो गया परिजन उसे काफी तलाश कर रहे थे इसी दौरान पता चला कि एक सब नगला कलार के पास नाले में मिला था जिसकी शिनाख्त करने के लिए परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां परिजनों ने मृतक की शिनाख्त सतेंद्र के रूप में की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे पत्नी रीना व एक बेटी रोते बिलखते छोड़ गया है।

✒️ *अतरौली क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
थाना अतरौली क्षेत्र के चित नगला में बिहार से करीब 15 लोग धान लगाने के लिए आए थे यह सभी लोग गांव के ही अशोक मास्टर के मकान में रह रहे थे और गांव के लोगों के धान लगा रहे थे, मंगलवार की रात्रि सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए उसके बाद सुबह जागे तो देखा उनका एक साथी रोबन (17 वर्षीय) पुत्र रतन सदा निवासी किशनगंज बिहार ने गले में रस्सी गले में डालकर ऊपर छत से नीचे की तरफ लटक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके साथियों के साथ शव को बिहार के लिए भिजवा दिया।

✒️ *ज़िला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न*
जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों एवं श्रावण मास पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि जनपदवासी गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए आपस में मेल-मिलाप, प्रेम-सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पुलिस प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़े। कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों को मनाने में किसी प्रकार की नई परंपरा आरंभ करने की अनुमति नहीं है। जनपदवासी शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ त्यौहारों को मना कर प्रदेश में मिसाल कायम करें।सोशल मीडिया पर किसी प्रकार ऐसी पोस्ट ना डाली जाए और ना ही उसे फॉरवर्ड किया जाए, जिससे माहौल खराब होने की संभावना हो। जिला अधिकारी ने बैठक में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए सुझाव भी प्राप्त किए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की पथ,प्रकाश एवं जल की
बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। नमाज सड़कों पर अदा न की जाए। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जाने चाहिए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि अब तक बड़ी से बड़ी चुनौती को आप सभी के सहयोग से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठकर हल किया गया है। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि शराब के ठेके समय से बंद हो जाएं। यदि यातायात व्यवस्था का डायवर्जन करना है तो समय से सूचना मुहैया कराई जाय।मेयर मो.फुरकान ने कहा कि आपस में जितना भाई-चारा रहेगा, शहर उतनी ही तरक्की करेगा।आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस संबंधी सूचना के लिए 9454 402817 एंटी क्राइम हेल्प नंबर पर जानकारी दे सकते हैं, आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पेयजल की व्यवस्था के लिए 8477881979 एवं हर प्रकार की समस्या के लिए 7500441344 पर संपर्क किया जा सकता है। शाहजमाल क्षेत्र में 9105053414 ऊपर कोट क्षेत्र में 7017255627 हाथीपुल क्षेत्र में 6396230033 जमालपुर क्षेत्र में 9105053403 एवं जीवनगढ़ क्षेत्र में 6399883 870 पर संपर्क किया जा सकता है। एडीएम डीपी पाल, अमित कुमार भट्ट, पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ,महंत कौशल नाथ, पादरी जॉनसन लाल, फादर डेनिस मसीह, फादर यूसुफ दास, फादर एस टी गिल, गट्टा पीर, सुरेश चन्द्र शेरवाल, राजेंद्र पथिक, गुलजार अहमद, मंसूर अहमद, अब्दुल सैफ़ी, त्रिमोहन चक्रवर्ती, हरिशंकर गोस्वामी, डॉ राकेश सारस्वत, बनी सिंह प्रधान बिलोना चित्ररासी, अनिल कुमार शर्मा, महेश चंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

About The Author