May 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ22सितम्बर*यूपीआजतक  न्यूज,ब्रेकिंग अलीगढ़*

अलीगढ22सितम्बर*यूपीआजतक  न्यूज,ब्रेकिंग अलीगढ़*

 

अलीगढ22सितम्बर*यूपीआजतक  न्यूज,ब्रेकिंग अलीगढ़*

? *महिला की विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई मौत, ससुराली पक्ष पर जहर देने का आरोप*
थाना पिसावा क्षेत्र के गांव दरगमा की रहने वाली नीतू पत्नी सोनू की विषाक्त पदार्थ के सेवन करने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नीतू के परिजनों ने बताया कि सोनू का गांव की किसी महिला से अवैध सम्बंध थे। जिसके चलते सोनू अपनी पत्नी नीतू को मारता पीटता था। मंगलवार को उसने नीतू को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि जहर देने के बाद उसके ससुराल के लोग उसे लेकर अलीगढ़ के कई अस्पतालों में लेकर गए लेकिन सभी ने मना कर दिया। जिसके बाद नीतू को नोएडा लेकर गए वहां भी डॉक्टरों ने मना कर दिया।वहां से लौटने के दौरान नीतू की मौत हो गई। नीतू के भाई रामकुमार ने बताया कि उसने नीतू के पति सोनू और गांव की एक महिला के खिलाफ थाने में तहरीर दी दी है। पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया है।

? *देश के मठ मंदिरों की संपत्ति के क्रय विक्रय पर रोक लगाई जाए : हिन्दू महासभा*
अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ब्रह्मलीन संत अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज को श्रद्धांजलि दी गई। डासना पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद महाराज ने कहा महंत बहुत बड़ी शख्सियत थे इतने संघर्षों को झेल कर इतने बड़े पद पर बैठा व्यक्ति आत्महत्या नहीं कर सकता। उनकी हत्या हुई है इसकी जांच होनी चाहिए। आनंद गिरि के विषय पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि आनंद गिरि को मोहरा बनाया गया है। मठों की संपत्ति के क्रय-विक्रय को सरकार पूर्ण प्रतिबंधित करें। अधिकांश विवाद वहीं पर आते हैं जिनमें एक नहीं सैकड़ों तपस्वी संत को अपना जीवन देना पड़ गया। निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती (डॉ पूजा शकुन पाण्डेय ) ने कहा अखाड़ों को पुन: अखाड़ा बनना होगा जहां युद्ध कौशल सिखाया जाता था। अखाड़े राजनीति के लिए नहीं बने थे सनातन धर्म की रक्षा के लिए बने थे। वहां सनातन के योद्धाओं का निर्माण होता था वापस अखाड़ों को उसी भूमिका में आना पड़ेगा तभी सनातन की रक्षा संभव है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य, आचार्य यश भारद्वाज, विशाल आनंद, जयवीर शर्मा, प्रशांत उपाध्याय, हरि शंकर शर्मा, बरौला राज लोधी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

? *एनएसयूआई ने शिक्षा माफिया के खिलाफ डीएम से की शिकायत*
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश मसीह के नेतृत्व में पीड़ित छात्रों और छात्र नेताओं का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिला और बिना मान्यता के चल रहे क्वार्सी बाईपास स्थित एक शिक्षण संस्थान को तत्काल छात्र हितों में बंद करने की मांग की। एनएसयूआई ने पीड़ित छात्रों की रिपोर्ट दर्ज करने की भी मांग की। एनएसयूआई ने इंस्टिट्यूट पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने और उन्हें ठगने का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश मसीह, पीड़ित छात्र मोहसिन हसन और हमजा ठाकुर मौजूद रहे।

? *भाजयुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेताओं से की मुलाकात*
अलीगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष धर्मवीर लोधी ने जनप्रतिनिधियों व पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों से मुलाकात कर आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्राप्त कीं। धर्मवीर लोधी ने एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, हाथरस सांसद राजवीर दिलेर, विधायक संजीव राजा, अनिल पाराशर, राजकुमार सहयोगी, जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शशि सिंह, भाजयुमो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निखिल माहेश्वरी से मुलाकात की। सभी ने उन्हें एक अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निखिल माहेश्वरी के आवास पर पहुंचने पर उनका दर्जनों युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। सभी युवाओं ने एकजुटता दिखाते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में पुनः योगी जी की सरकार बनाने का वादा किया।

? *रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन*
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से दिवंगत रेजिडेंट डॉक्टर ईशु वार्ष्णेय की स्मृति में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दिवंगत डॉ ईशु वार्ष्णेय के माता-पिता, जेएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ शाहिद सिद्दीकी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हारिस एम खान, सीएमएस दीन दयाल अस्पताल डॉ अनुपम भास्कर उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रेसिडेंट आर.डी.ए जेएनएमसी डॉ मौहम्मद कासिफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

? *एफडीए विभाग की टीम ने भरे खाद्य पदार्थो के सेम्पल*
एफडीए टीम ने बुधवार को अलीगढ शहर मे क्वार्सी थाना के अंतर्गत एकता नगर पर स्थित ईजी डे स्टोर से सोया मिल्क का एक सेम्पल लिया। युसूफ गंज पत्थर बाजार स्थित देवेश वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान से एपी पापड़ का एक नमूना, इगलास रोड स्थित हस्तपुर कस्बे में राजेश के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक सेम्पल लिया गया। सभी नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं।

? *कांग्रेस पार्टी में भारी संख्या में शामिल हुए लोग*
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा० योगेश शर्मा की प्रेरणा से प्रेरित होकर भारी संख्या में धनीपुर ब्लॉक के निकट हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि आप लोग ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं जब पार्टी को आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों में ममता शर्मा, विमलेश देवी, मंजू देवी, पूनम देवी, सविता देवी, सुनीता यादव, नीरा सिंह, स्वाति सिंह, गुंजन देवी, सुनील कुमार, वीरेंद्र पाल सिंह, गुड्डी सिंह, पूरण लाला, ह्रदेश शर्मा, पवन वरनी, सोमेश शर्मा, ब्रजेश यादव, सोमवीर सिंह, मोहन राघव, रोबिन सिंह, कुंवर सेन, अजय टेंट, श्रीनिवास, ओमप्रकाश, गुड्डू, हरिओम, सचिन शामिल रहे। इस अवसर पर डूंगर सिंह, जितेन्द्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

? *क्षत्रिय महासभा ने विजयदशवीं के कार्यक्रम को बनाएगा भव्य : शैलेन्द्र पाल सिंह*
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक आवश्यक बैठक महानगर अध्यक्ष वीरांगना मीरा जादौन के आवास पर हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बताया कि इस वर्ष 17 अक्टूबर 2021 को विजयदशमी समारोह का आयोजन रामलीला मैदान अलीगढ़ पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह करेंगे। जबकि वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिंहः भदौरिया प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर भुवनेश्वर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीरांगना सीमा चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के बहुत जल्द सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया जाएगा। बैठक में बरिष्ठ जिला महासचिव राजकुमार सिंह, प्रज्ञवीर सिंह, बँटी ठाकुर, गिरीश सिंह, ममता राघव, कविता राघव, हेमन्त सिंह, सौरभ तोमर, विवेक सिंह, संजय राघव आदि लोग उपस्थित रहे।

? *देहलीगेट थाने के निकट पड़ा हुआ मिला रिक्शा चालक का शव*
थाना देहली गेट के निकट ही 40 वर्षीय मदन पुत्र भगवान दास निवासी जयगंज सराय काजी का शव बुधवार को पड़ा हुआ मिला। वहां से गुजर रहे लोगों में किसी ने पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने वहां पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि वह रिक्शा चलाते थे। मंगलवार को वह रिक्शा चलाने के लिए निकले फिर घर नहीं लौटे। बुधवार सुबह सूचना मिली कि उनका शव देहलीगेट थाने के पास पड़ा हुआ है। अभी मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पयलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

? *होमगार्ड की हार्ट अटैक आने से हुई मौत*
थाना जवां क्षेत्र के गांव धनुआ नगला के रहने वाले 53 वर्षीय होमगार्ड प्रसादीलाल पुत्र रामचंद्र को 16 सितंबर को हार्ट अटैक आया था। जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि उनकी खनन अधिकारी के यहां पर ड्यूटी थी। 16 सितंबर की ड्यूटी के दौरान ही उन्हें अटैक आया था और तभी से अस्पताल में भर्ती थे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

About The Author

Taza Khabar