अलीगढ़25अप्रैल24*सारे काम छोड़ कर पहले करेंगें हम मतदान
अलीगढ़ से (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट) यूपीआजतक
देश में चल रहे चुनाव के महा पर्व के अवसर पर मॉरिशस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में मतदान के प्रति जागरूक करने के स्लोगन के साथ सभी से मतदान करने की अपील की । स्कूल के निदेशक मुकेश सिंह ने कहा देश को मजबूत बनाने के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अन्य को भी प्रोत्साहित करना चाहिए । साथ ही समस्त स्टाफ को मतदान करने की शपथ दिलाई । इस मौके पर उप निर्देशिका नीना सक्सेना , प्रिंसिपल पायल अग्रवाल व स्टाफ अन्य लोग मौजूद रहे ।

More Stories
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*
लखनऊ २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………*
लखनऊ २३ जनवरी २६*बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 के सदस्य ने आज अधिवक्ता समाज के लिए किया सूफी नाईट का आयोजन