अलीगढ़24अप्रैल24*एक्सट्रनल बीम रेडियोथेरेपी मशीन द्वारा जेएन मेडिकल कालिज में कैंसर रोगियों का उपचार प्रारंभ
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कालिज के रेडियोथेरेपी विभाग में स्थापित एक्सट्रनल बीम रेडियोथेरेपी मशीन द्वारा कैंसर रोगियों का उपचार प्रारंभ हो गया है । रेडियोथेरेपी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अकरम ने बताया है कि विभाग में नई मशीन की स्थापना से कैंसर रोगियों के लिए रेडिएशन की सुविधा बहाल हो गई है और अब कैंसर रोगियों को अलीगढ़ से दिल्ली , आगरा या बाहर अन्य स्थापनों पर नहीं जाना पड़ेगा और अब जेएन मेडिकल कालिज ही उनको उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । उन्होंने बताया कि गत कुछ समय से मशीन की स्थापना का कार्य चल रहा था जो अब पूर्ण हो गया है ।
More Stories
गाजीपुर13जुलाई*जौनपुर के सरकोनी ब्लॉक में सरकारी योजनाओं से महिलाओ का हुआ सशक्तिकरण: विजय लक्ष्मी —————————————————–
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए