July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़18अक्टूबर24*फर्जी आइडी बनाकर मानसिक उत्पीड़न कर रही महिला , मुकदमा

अलीगढ़18अक्टूबर24*फर्जी आइडी बनाकर मानसिक उत्पीड़न कर रही महिला , मुकदमा

अलीगढ़18अक्टूबर24*फर्जी आइडी बनाकर मानसिक उत्पीड़न कर रही महिला , मुकदमा

अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक

सिविल लाइंस क्षेत्र की एक महिला ने अन्य महिला पर इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि महिला अलग – अलग नंबरों से अभद्र व अश्लील भेजती पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू है । महिला ने मुकदमे में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर पर काफी समय से अज्ञात नंबर अश्लील व अभद्र संदेश आ रहे हैं । आरोपित अपना नाम सैरिन बताती है और महिला के स्वजन की तस्वीर निकालकर इंस्टाग्राम पर उनके नाम से फेक आइडी बनाती रहती है । उससे अन्य लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है और गालीगलौज लिखती है । आरोप है कि महिला ने स्वजन की जी – मेल आइडी तक हैक करने का प्रयास किया । उनके बेटे के नाम से फर्जी आइडी इंटरनेट मीडिया के अलग – अलग प्लेटफार्म पर ली हैं । उन पर बेटे की तस्वीर लगा रखी है और लोगों को अभद्र संदेश भेजती है । धमकी रही है कि तुझे इतना बदनाम कर दूंगी कि तेरी नौकरी चली जाएगी और आत्महत्या मजबूर हो जाएगा । बेटे का मोबाइल नंबर पर अलग – अलग नंबरों से फोन व संदेश भेजकर मानसिक उत्पीड़न कर रही है । सिविल लाइन एसओ रितेश कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.