September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़17सितम्बर24*एसएमबी इंटर कॉलेज में स्केटिंग खो - खो प्रतियोगिता के मेरिट प्रमाण बांटे

अलीगढ़17सितम्बर24*एसएमबी इंटर कॉलेज में स्केटिंग खो – खो प्रतियोगिता के मेरिट प्रमाण बांटे

अलीगढ़17सितम्बर24*एसएमबी इंटर कॉलेज में स्केटिंग खो – खो प्रतियोगिता के मेरिट प्रमाण बांटे

अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ यूपीआजतक

 

अलीगढ़*एसएमबी इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश प्रदेशीय स्केटिंग खो – खो चैंपियनशिप 2024 संपन्न हुई । स्केटिंग खो – खो | प्रतियोगिता के मेरिट प्रमाण पत्रों का मुख्य अतिथि विवेक बंसल पूर्व विधायक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्केटखो | एसोशिएशन और कीड़ा भारती के जिला मंत्री डॉ शंभू दयाल रावत , उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप रावत ने स्केटिंग खो – खो के खिलाड़ियों को वितरण किए । मुख्य अतिथि का स्वागत जिला स्केटिंग खो – खो सचिव डॉ | नीलम पाराशर ने किया । विवेक बंसल ने कहा स्केट खो खो खेलों से मिलकर बना है और बहुत ही तेज गति से | खेला जाता है । तेज गति के कारण स्केट खो खेल बहुत ही रोमांचकारी है।स्केटिंग खो – खो खेल अब कई प्रदेशों में खेला जा रहा है । राष्ट्रीय स्केटिंग खो – खो चैंपियनशिप 2024 दिल्ली में 28 और 29 सितंबर को संपन्न होने जा रही है । जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम बालक वर्ग ओर बालिका वर्ग की प्रतिभा करेगी । विवेक बंसल ने कहा | उत्तर प्रदेश से बालक वर्ग में आदित्य ठाकुर कप्तान और बालिका वर्ग में कल्याणी कैप्टन होगी । आदित्य ठाकुर और कल्याणी के मार्गदर्शन में पूरी टीम राष्ट्रीय स्तर स्केटिंग खो – खो प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी । प्रथम बार उत्तर प्रदेश से टीम मैनेजर टिंकू दीक्षित और कोच वंशिका चौहान टीम को लेकर राष्ट्रीय स्केटखो प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना होंगे । जनरल सेक्रेटरी प्रदीप रावत ने कहा इसी हफ्ते स्केटिंग खो – खो की पूरी टीम की घोषणा कर दी जाएगी । जिसमें अलीगढ़ , मथुरा , हाथरस , के खिलाड़ियों से मिलकर पूरी टीम तैयार होगी । कुशल खिलाड़ियों को इस टीम में लिया जाएगा । इस दौरान डॉ नीलम पाराशर , टिंकू दिक्षित , राशिद खान , वंशिका चौहान , नितेश , दीपिका गोस्वामी कैलाश बघेल , अनुराग ठाकुर इंद्र कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित थी ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.