May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़ 18 अप्रैल 24 यूपीआजतक से कुछ ख़ास खबरे

अलीगढ़ 18 अप्रैल 24 यूपीआजतक से कुछ ख़ास खबरे

[4/18, 2:23 PM] +91 89794 48207: परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय , अब मनमाने तरीके से नहीं बदल सकेंगे

टाइम सुबह आठ से दो बजे तक ही खुलेंगे परिषदीय स्कूल पिछले वर्ष कई विद्यालयों में गर्मी से बच्चों बेहोश तक होने की सूचनाएं मिलीं मगर निदेशक का पत्र जारी होने के बाद सभी मायूस हैं । अधिकारी बिल्कुल समय बदलने की मूड में नहीं हैं । अलीगढ़ जिले में 2115 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं । यहां शिक्षक नेता समय बदलाव की मांग कर रहे हैं । बीएसए ने स्पष्ट कर दिया है कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार एक अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक सुबह आठ से दोपहर बजे तक ही स्कूल खुलेंगे । अपरिहार्य स्थिति में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही समय परिवर्तन हो सकेगा ।
[4/18, 2:24 PM] +91 89794 48207: निर्वाचन में सख्ती के चलते 37.23 लाख नगद और 8789 लीटर मदिरा बरामद

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसएसटी एवं एफएसटी पूरी तरह से सक्रिय हैं । आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही हैं । लोकसभा चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता को लेकर बरती जा रही सख्ती के प्रभावी परिणाम देखने को मिल रहे हैं । 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की तारीखों घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है । जिले में 5 विधानसभाओं शहर , कोल , खेर , बरौली , अतरौली में 26 अप्रैल एवं छर्रा व इगलास में 7 मई को मतदान कराया जाएगा । सभी विधान सभाओं में आदर्श आचार संहिता को लागू कराने के लिए एफ एस टी एवं एस एस टी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई कर रही एडीएम वित्त मीनू राणा ने बताया कि सभी विधान सभाओं में पूरी मुस्तैदी के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स एवं मजिस्ट्रेट तैनात हैं । विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले की सभी विधान सभाओं में अब तक 37.23 लाख नगद धनराशि , 8789.4 लीटर मदिरा , 83908 ग्राम मादक पदार्थ की जब्ती की गई है । उन्होंने बताया कि अतरौली में 4.15 लाख , बरौली में 5.7 लाख , खैर में 1.4355 , छर्रा एवं इगलास में 10-10 लाख नगद बरामद किया गया है । इसी प्रकार विधानसभा शहर में 5627.30 , अतरौली में 558.2 , बरौली में 423 , खैर में 792.4 , कोल में 751.5 , छर्रा में 438 एवं इगलास में 199 लीटर मदिरा की बरामदगी की गई । जिले में 24.84 लाख से अधिक की लागत वाली 83908 ग्राम मादक पदार्थ की बरामदगी की गई।
[4/18, 2:24 PM] +91 89794 48207: ‘ स्पार्किंग होने से गेहूं की फसल में लगी आग

अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव रोहिना सिंहपुर में विद्युत लाइन में स्पार्किंग होने पर चिंगारी गिरने से गेहूं की फसल में लगी आग , देखते देखते आग ने विकराल रूप किया धारणा , मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से फसल कर व अन्य संसाधनों से आग बुझाने का किया प्रयास , सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी , दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू , 8 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख , आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है , ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाये लापरवाही के आरोप ।

About The Author