May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ18अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ18अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ18अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[18/04, 6:03 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बाराबंकी : अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग,कई बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख,ग्रामीण भीषण आग बुझाने के प्रयास में जुटे ,बाराबंकी के थाना टिकैत नगर क्षेत्र का मामला

♦️ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ड्रग्स की फैक्ट्री को पकड़ा,150 करोड़ की ड्रग्स,बनाने का मटेरियल बरामद ,अफ्रीकी मूल के चार नागरिकों को किया गिरफ्तार,मकान किराये पर लेकर ड्रग्स बनाया जा रहा था,आरोपी ड्रग्स दिल्ली NCR में सप्लाई किया करते थे,26 किलो 760 ग्राम MDMA और 2 कार बरामद ,आरोपियों के विदेशी कनेक्शन की जांच की जा रही
[18/04, 6:03 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️जालौन: विद्युत लाइन की चिंगारी से खेत में लगी आग,गेहूं के खेत में आग लगने से किसानों में हड़कंप,आग लगने से 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख,सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी,कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदनपुरा का मामला

♦️मऊ : आईपीएल में सट्टेबाजी करने के मामले में खुलासा,सट्टेबाजी में शामिल 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा,16 फोन, 4 लैपटॉप, 30 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक बरामद,48 सिम, 3 पासबुक और मोटरसाइकिल बरामद की गई,बिहार ,छत्तीसगढ़, झारखण्ड, यूपी के रहने वाले हैं सदस्य,आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी में लोगों का लगवाते थे पैसा,सरायलखंसी थाना क्षेत्र के चांदमारी इमिलिया से गिरफ्तारी
[18/04, 6:03 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कन्नौज : अचानक लगी आग से लोगों में अफरा-तफरी,अग्निकांड में पीड़ित को लाखों का नुकसान,अग्निकांड में ई-रिक्शा और बाइक भी जली,इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के विसेनेपुर्वा का मामला

♦️सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार पत्नी, बेटी की मौत,घायल पति को CHC बिसवां में भर्ती कराया गया,सदरपुर थाना क्षेत्र के देबियापुर चौकी का मामला
[18/04, 6:03 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️दिल्ली: मॉकड्रिल के दौरान ईवीएम में अनियमितता का मामला,चुनाव आयोग ने अनियमितता से जुड़ी ख़बर को गलत बताया ,सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में चुनाव आयोग से जवाब मांगा था,ईवीएम में अनियमितता की खबरें गलत,आधारहीन है- चुनाव आयोग,वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट में खबर की रिपोर्ट दिखायी थी
♦️ग्रेटर नोएडा- बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,आरोपी रजनीकांत गैंग के साथ करता था बाइक चोरी,पुलिस ने रजनीकांत, 2 अन्य साथियों को किया गिरफ्तार,7 बुलेट बाइक और 13 अन्य कंपनियों की बाइक बरामद,राजमिस्त्री का काम करने वाला रजनीकांत निकला मास्टरमाइंड,दिल्ली NCR में बाइक चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम,शातिर चोरों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज,सूरजपुर थाना पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी
[18/04, 6:04 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बिजनौर- चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने किया पथराव,छत पर चढ़कर पथराव, जमकर मारपीट की,ग्राम प्रधान के बेटों के साथ की मारपीट,युवक की हालत गंभीर, अस्पताल रेफर,थाना हीमपुर दीपा के गांव उमरी पीर का मामला.
[18/04, 6:04 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बिहार बीजेपी महिला प्रतिनिधिमंडल LJP प्रमुख चिराग पासवान के खिलाफ टिप्पणी को लेकर RJD कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ शिकायत करने के लिए पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा।
[18/04, 6:05 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️रायगंज: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “लोग रामनवमी के रैली में हथियार लेकर क्यों गए? भाजपा से पूछना चाहती हूं कि रामनवमी के ठीक एक दिन पहले आपने DIG को क्यों हटाया? क्या इस मंशा से कि रामनवमी के दिन ये लोग हुड़दंग कर सकें? मेरे पास लोगों के घायल होने की तस्वीरें हैं।”
[18/04, 6:06 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️मऊ : सूचना विभाग कार्यालय के पीछे लगी आग,अज्ञात कारणों से झाड़ियां में लगी आग,फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू,सूचना विभाग के पीछे है सभी सरकारी कार्यालय,विकास भवन में स्थित है सूचना विभाग कार्यालय

♦️अलीगढ़: तेल के टैंकर और 2 ट्रकों में जोरदार टक्कर,ट्रकों में लगी भीषण आग, अफरा तफरी मची,फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत,थाना जवां इलाके के हाइवे की है घटना
[18/04, 6:07 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कानपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेतों में भीषण,आग से लगभग 250 बीघा गेहूं की फ़सल जली,आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,रेउना थाना क्षेत्र के मुइया, सरैया, जुरैयां में लगी आग

♦️जालौन:;बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिरे,हादसे में बाइक चालक, महिला हुई गंभीर घायल,पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से भेजा अस्पताल,जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर हुआ हादसा
[18/04, 6:07 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखीमपुर: तेज हवा के चलते लगी भीषण आग,आग लगने से कई बीघा गेहूं जलकर राख,ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू,उचौलिया के किरयारी व इब्राहिमपुर में लगी आग
♦️श्रावस्ती : 3 लाख़ की चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार,वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी ,1 किलो 132 ग्राम अवैध चरस बरामद,आरोपी के खिलाफ थाना सिरसिया में केस दर्ज
[18/04, 6:19 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️लखनऊ

यूपी Stf को मिली बड़ी सफ़लता अन्तर्राज्यीय स्तर पर संरक्षित प्रजाति के वन्यजीवों व उनके अंगों की तस्करी करने वाले तस्कर को गोरखपुर से किया गिरफ्तार, पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से प्रतिबंधित/संरक्षित प्रजाति के 676 अदद तोते (रोजरिंग पैराकीट) stf ने किया बरामद

Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त मो0 इम्तियाज उर्फ विक्की, रईस अहमद,
मंसूर आलम, शमशाद ये (मौके से फरार) हो गया था जिसकी तलाश stf द्वारा की जा रही है

About The Author