August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या30मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या30मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[30/03, 6:06 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या रीडगंज एक घर में लगी भीषड़ आग, आग लगने के दौरान घर में नहीं था कोई मौजूद, मोहल्ले के लोगों ने आगे आकर दिया एका का परिचय, आग बुझाने की किया कोशिश, सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे चौकी अलीगढ़ इंचार्ज विकास गुप्ता ने फायर ब्रिगेड को किया सूचित, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर किया काबू, घर मालिक शशांक यादव भी पहुंचे मौके पर, आग से लाखों की गृहस्थी का हुआ नुकसान।
[30/03, 6:06 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।

रामनगरी में नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली और माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर में कर रहे हैं दर्शन पूजन,सुबह से ही दर्शन पूजन का शुरू हो गया है दौर,नवरात्रि प्रथम दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप का हो रहा है दर्शन,नवरात्र के पहले दिन रामनगरी में गूंज रहे हैं माता की जयकारे।
[30/03, 6:06 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।

नेपाल के नेशनल क्रिकेटर सोमपाल कामी पहुंचे अयोध्या, राम लला और हनुमानगढी पर किया दर्शन, अयोध्या पहुंचे नेपाल के क्रिकेटर सोमपाल कामी को अयोध्या वासी लगे बहुत अच्छे,क्रिकेट को लेकर बताया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली है सबसे प्रिय, रामनगरी जाने का सफर रहा बहुत ही अच्छा, राम जी की कृपा से अयोध्या का मिला सौभाग्य, सत्य सनातन धर्म प्रचारक दिवाकराचार्य के शिष्य भी हैं नेपाल क्रिकेट टीम के सदस्य सोमपाल कामी।