June 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर27मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर27मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर27मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[27/05, 3:40 pm] +91 93368 63232: कानपुर ब्रेकिंग़….

फिर मिली तारीख

इरफान सोलंकी की सुनवाई आज फिर टली…

एक जून को लगी नई तारीख !!
[27/05, 4:29 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली में न्यूबोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना | अस्पताल के मालिक नवीन खिची और डॉ. आकाश को 30 मई तक तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के बाद विवेक विहार पुलिस स्टेशन लाया गया।*

25 मई को विवेक विहार के अस्पताल में आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
[27/05, 4:29 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है*

मामला लखनऊ से सामने आ रहा है… *यहां मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी बैठते हैं*

*बीच सड़क पर एक दबंग पिस्टल की बट से शख्स को मार रहा है*

विभूतिखंड थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है.
[27/05, 4:32 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* ‘जो करते थे सोनिया गांधी को जेल में डालने की मांग, अब चिल्ला रहे’ PM मोदी का केजरीवाल पर निशाना

*2* नए आपराधिक कानून प्रणाली पूरी तरह से तकनीक पर निर्भर, शाह का दावा- तीन साल के अंदर मिलेगा न्याय

*3* सहारा के फंड से चलती थी उनकी पार्टी, अखिलेश यादव पर कुशीनगर से अमित शाह का बड़ा हमला

*4* पटना में राहुल का मंच धंसा, राहुल बोले-मोदी पीएम नहीं बनेंगे, कहा- ED से बचने के लिए कहते हैं बड़े-बड़े फैसले परमात्मा लेते हैं, मैं नहीं

*5* ‘4 जून के बाद गौतम अडानी के बारे में PM मोदी से ED करेगी पूछताछ इसलिए…’ नरेंद्र मोदी ने गढ़ दी परमात्मा वाली कहानी:, बख्तियारपुर में बोले राहुल गांधी

*6* हिमाचल में प्रियंका गांधी की रैली, कहा- BJP ने अग्निवीर योजना बनाई, ताकि डिफेंस में खरबपतियों का हाथ हो

*7* कोर्ट में दलीलें सुनकर रो पड़ीं स्वाति मालीवाल, कहा- ​​​बिभव का रसूख मंत्रियों जैसा,उसे जमानत मिली तो मुझे खतरा; फैसला सुरक्षित

*8* केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट से अपील- जमानत 7 दिन बढ़ाएं, AAP बोली- CM का वजन 7 किलो घटा, कीटोन लेवल बढ़ा; गंभीर बीमारी के संकेत

*9* राजकोट हादसे पर हाईकोर्ट बोला- गुजरात सरकार पर भरोसा नहीं, प्रशासन से कहा- गेम जोन बिना परमिशन चल रहे, यह 28 मौतों के बाद पता चला

*10* राजकोट गेम जोन हादसा, परिवार वालों का सब्र टूटा, दो दिन से अस्पताल के चक्कर लगा रहे, बोले- शरीर नहीं तो उसके टुकड़े ही दे दो

*11* फलौदी में 50 डिग्री तक पहुंचा तापमान, टूट सकता है 51 डिग्री का पिछला रिकॉर्ड

*12* कई जिंदा जल गए तो कहीं सैकड़ों चीख-पुकार, गाजा के बाद राफा में इजरायली नरसंहार; 24 घंटे में 160 की मौत

*13* ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा बाजार, सेंसेक्स ने 76,009 और निफ्टी ने 23,110 का लेवल छुआ, फिर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ
*=============================*
[27/05, 4:34 pm] +91 94566 47591: *कानपुर*

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आगजनी केस में दसवीं बार फिर टली सुनवाई, कोर्ट ने 3 जून दी अगली तारीख।
[27/05, 4:39 pm] +91 94151 97071: 🆔शिमला, हिमाचल प्रदेश: IMD वैज्ञानिक सुरेंद्र पॉल ने कहा, “शिमला में कल सबसे अधिक 30.6 तापमान रिकॉर्ड किया गया…अगले 48 घंटे तक हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी और उसके बाद 29-30 मई को हीट वेव से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी होगी…कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है…”
[27/05, 4:41 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली में न्यूबोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना | अस्पताल के मालिक नवीन खिची और डॉ. आकाश को 30 मई तक तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के बाद विवेक विहार पुलिस स्टेशन लाया गया।

25 मई को विवेक विहार के अस्पताल में आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
[27/05, 4:41 pm] +91 94566 47591: *”आपका प्रतिद्वंद्वी आपका दुश्मन नहीं है. आप HC में अपनी बात रखिए”*

◆ सुप्रीम कोर्ट का BJP की याचिका को सुनने से इनकार

◆ TMC ने दावा किया था कि BJP के विज्ञापन में पार्टी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे आरोप

◆ जिसके बाद EC ने BJP को कहा था कि इस तरह के विज्ञापन मीडिया में प्रकाशित नहीं किए जाने चाहिए

◆ कोलकाता HC ने इस पर 4 जून तक रोक लगा दी
[27/05, 4:42 pm] +91 94151 97071: 🆔हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आपको टीवी पर बताया जा रहा है कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है लेकिन आप महंगाई से जूझ रहे हैं…हर चीज का दाम इतना बढ़ गया है कि सामना करना मुश्किल है…आज तमाम शिक्षित नौजवान बेरोजगार है। रोजगार मिलने का नामों निशान नहीं है और टीवी में दिखाया जा रहा है कि आप सभी खुश हैं…नौजवान को रोजगार देने के बजाया अग्निवीर का तोफा देते हैं इसमें जवान 4 साल के बाद बेरोजगार हो जाएगा…और वह जवान अगर सरहद पर शहीद हो गया तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा और उसके परिवार को शहीद का पेंशन भी नहीं मिलेगा।”
[27/05, 4:44 pm] +91 94151 97071: *💯🙏🏻🙏🏻राजस्थान:श के जैसलमेर में BSF के जवान (53°¢© ) भीषण गर्मी में भी भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।*
IMD के अनुसार जैसलमेर में तापमान 53 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
[27/05, 4:45 pm] +91 94151 97071: 🆔गोसाईपुर (यूपी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” 4 जून को परिणाम आने वाला है पीएम मोदी 400 पार करने वाले हैं और मैं एक और भविष्यवाणी करने जा रहा हूं कि 4 जून को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहेंगे कि हम चुनाव EVM के कारण हारे हैं..’
[27/05, 4:45 pm] +91 94151 97071: 🆔पुणे कार दुर्घटना मामला: पुणे पुलिस ने नाबालिग आरोपी के रक्त के नमूने में हेरफेर में कथित संलिप्तता के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया: पुणे पुलिस अधिकारी
[27/05, 4:46 pm] +91 94151 97071: 🆔राजकोट, गुजरात: ड्रोन वीडियो टीआरपी गेमिंग जोन के उस स्थान की है, जहां 25 मई को भीषण आग लगने से 27 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
[27/05, 4:50 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: कोलकाता में चक्रवात ‘रेमल’ के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखा गया।
[27/05, 4:50 pm] +91 94566 47591: *प्रयागराज*

अफजाल अंसारी की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी

आज बहस पूरी न होने की वजह से सुनवाई आगे के लिए टली

सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर हुई सुनवाई

गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने सुनाई है 4 साल की सजा

अफजाल ने गाजीपुर कोर्ट के फैसले को हाइकोर्ट में दी चुनौती

राज्य सरकार की तरफ से सजा बढ़ाने की मांग की गई

सजा बढ़ाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अपील दाखिल
[27/05, 4:56 pm] +91 94151 97071: 🆔मंडी (हिमाचल प्रदेश): अग्निवीर योजना पर मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “अब इनके पास जीतने का कोई हथकंडा नहीं बचा है इसलिए ये अफवाह फैला-फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हम आरक्षण, संविधान और अग्निवीर योजना को लेकर स्पष्ट कर चुके हैं फिर भी ये लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं तो ये समझ आ रहा है कि ये लोग पूरी तरह से नीचे गिरकर राजनीति करने में हैं।”
[27/05, 4:57 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, “…इन्होंने(भाजपा) पिछड़ो-दलित और आदिवासियों का आरक्षण छीना है…PDA, P से पूर्वांचल भी है, P से प्रोग्रेसिव भी है…NDA नकारात्मक राजनीति करती है और नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है…ये सामाजिक न्याय, आरक्षण, जाति-जनगणना के खिलाफ हैं…”
[27/05, 4:58 pm] +91 94151 97071: 🆔चंडीगढ़: अग्निवीर योजना को खत्म करने के राहुल गांधी के प्रस्ताव पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “दुनिया में हमारी सेना की प्रतिष्ठा है कि वह बहुत प्रोफेशनल है। जब मैं संयुक्त राष्ट्र में शांति स्थापना के क्षेत्र में काम करता था, तो हर कोई कहता था कि हमारी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है…हमें इस अग्निवीर योजना को बंद करना चाहिए और सभी को पहले की तरह देश की सेवा करने का मौका देना चाहिए।”
[27/05, 5:07 pm] +91 94151 97071: 🆔चंदौली: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, “…निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा उत्तर प्रदेश में सभी सीटें जीतने की ओर आगे बढ़ रही है…80 की 80 सीटें भाजपा जीत रही है…प्रधानमंत्री मोदी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प है, उस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे…”
[27/05, 5:08 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “काशी ने जो मंत्र दिया, वो पूरे देश में गूंज रहा है। काशी का मंत्र था- फिर एक बार मोदी सरकार…जो काशी के मन में है, वो ही पूरे देश के मन में है…और काशी की सोच है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार…प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षों में काशी की कायाकल्प की है…काशी भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती है…”
[27/05, 5:09 pm] +91 94151 97071: 🆔गांधीनगर: राजकोट अग्निकांड से जुड़ी एफएसएल रिपोर्ट पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “राजकोट घटना में जो शव थे उसमें खून न होने के कारण हड्डियों से सैंपल लेना पड़ा। सैंपल एकत्र करने के बाद समय बचाने के लिए सैंपल को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से गांधीनगर भेजा गया और वह कल सुबह 5 बजे यहां पहुंचा… डीएनए परीक्षण के तीसरे चक्र की रिपोर्ट आज शाम 4.30 बजे आएगी… जिनसे भी डीएनए मैच करेगा उस परिवार से संपर्क किया जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया 8 चक्रों में होती है और इसमें 48 घंटे लगते हैं… मृतकों और परिवार के सदस्यों के शरीर से 26 से अधिक सैंपल एकत्र किए गए। कुल 55-56 से अधिक सैंपल को मैच करने में जो आवश्यक समय है वो लग रहा है… एसआईटी ने घटना की रात ही अपनी जांच शुरू कर दी थी… एसआईटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर आज 7 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है… पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए 17 टीमें गठित की गई हैं…”
[27/05, 5:10 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “कल राहुल गांधी की ऐतिहासिक परिवर्तन जनसभा होने जा रही है जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव शाम 4 बजे मोहनसराय जहां मोदी सरकार ने किसानों पर लाठी चार्ज कराया वहीं रैली करेंगे। मैं समझता हूं कि पूरे देश, प्रदेश और खासकर बनारस के अंदर सांतवे चरण में परिवर्तन की लहर यहीं से उठेगी।”
[27/05, 5:12 pm] +91 94151 97071: 🆔बख्तियारपुर, पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “अग्निवीर में इन्होंने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाया है। हम अग्निवीर को रद्द करेंगे और पहले जो व्यवस्था थी वो लागू करेंगे। हिन्दुस्तान का हर युवा जानता है कि अग्निवीर का मतलब हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाना है।”
[27/05, 5:13 pm] +91 94151 97071: 🆔चंबा, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया, “2022 में हिमाचल की जनता ने अपने विवेक से एक अच्छी ईमानदार सरकार चुनी। हमारी सरकार तमाम मुश्किलों के बावजूद जनता के लिए काम कर रही है। मोदी जी की सरकार और केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं दी।”
[27/05, 5:50 pm] +91 98203 71177: *दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को बड़ा झटका लगा है।*
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में विभव फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। ऐसे में बिभव की तरफ से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।

स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन एडिशनल सेशन जज सुशील अनुज त्यागी ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया.

विभव कुमार पर 13 मई को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने बाद में उन्हें गिरफ्तार किया था और कोर्ट के एक आदेश बाद उन्हें 24 मई को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था
[27/05, 5:56 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: युवक की पिस्टल की बट से पिटाई का मामला,आरोपी विनोद मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया,वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने विनोद को पकड़ा,सड़क पर कार में टक्कर के बाद हुआ था विवाद,पुलिस ने विनोद की लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में ली,पीड़ित रंजीत की सूचना पर दर्ज की थी शिकायत,फैजाबाद रोड पर बांसमंडी के पास का था मामला
[27/05, 5:57 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ : सपा विधायक रफीक अंसारी गिरफ्तार किए गए,बाराबंकी के जैतपुर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी,मेरठ पुलिस की टीम विधायक को लेने के लिए रवाना,हाईकोर्ट ने जारी किया था विधायक का एनबीडब्ल्यू ,पुराने केस में 100 नोटिस के बाद भी कोर्ट नहीं आए,मेरठ शहर से सपा के दूसरी बार विधायक हैं रफीक
🆔कानपुर: अफवाह में हो गई थी चौकीदार की हत्या,मृतक के मोबाइल ने खोला हत्याकांड का राज ,मोबाइल से आरोपियों तक पहुंच गई पुलिस ,एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,सचेंडी पुलिस को मिली सफलता
[27/05, 5:58 pm] +91 94566 47591: *स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को बड़ा झटका*…

विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज.
[27/05, 6:00 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी-अधिवक्ता सम्मेलन में सीएम योगी का संबोधन, प्रदेश में बेटी, व्यापारी दोनों सुरक्षित, यूपी में पहले अराजकता चरम पर थी.7 साल में बदलते यूपी को सबने देखा होगा, काशी के घाट आज जगमगा रहे है,काशी आध्यात्म की नगरी है.

आज देश से आतंकवाद,नक्सलवाद का सफाया, ‘आजादी में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान’, काशी में रोपवे का निर्माण हो रहा है, यूपी में माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया.
[27/05, 6:17 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली*

चुनाव नतीजों से पहले केंद्र में महत्वपूर्ण नियुक्ति

पीके त्रिपाठी को लोकपाल में भेज दिया गया

आरके गोयल केंद्रीय सचिव न्याय बनाए गए

राजेंद्र कुमार केंद्रीय सचिव सीमा प्रबंधन बने

IAS राकेश रंजन चेयरमैन एसएससी बनाए गए.
[27/05, 6:19 pm] +91 94566 47591: *पटना में छात्र नेता हर्ष की हत्या*

शांभवी चौधरी के साथ चुनाव में जुड़े थे हर्ष.
[27/05, 6:41 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया पुस्तक विमोचन
पूर्व DGP आरपी सिंह की पुस्तक का विमोचन किया
नक्सलवाद आकाश-कुसुम या यथार्थ पुस्तक का विमोचन
पुस्तक की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.
[27/05, 6:41 pm] +91 94151 97071: 🆔मुरादाबाद – डंपर ने डायल 112 पीआरवी में मारी टक्कर, टक्कर से तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया भर्ती, मुरादाबाद थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गोविंदपुर का मामला
[27/05, 6:42 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव: ट्रांसफार्मर के पास रखी गुमटी में लगी आग,ट्रांसफार्मर में ओवरलोड होने के चलते निकली चिंगारी,पास में खड़ी बाइक को भी आग ने लिया चपेट में,असोहा थानाक्षेत्र कालू खेड़ा चौराहा का मामला
🆔जालौन::अज्ञात कारणों के चलते दुकान में लगी आग,दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख,दुकानदार का करीब 10 लाख का हुआ नुकसान,दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू,उरई कोतवाली क्षेत्र के कुईया रोड का मामला
[27/05, 6:44 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव:;अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा,कब्जे से तमंचा और एक कारतूस बरामद,मौरावां पुलिस ने अभियुक्त इमरान को भेजा जेल

🆔उन्नाव: किराना व्यापारी की करेंट की चपेट में आने से मौत,निर्माणाधीन मकान में व्यापारी कर रहा था तराई,किसी तार के कटे होने का लगाया जा रहा अनुमान,परिजनों ने घायल संजय को लेकर पहुंचे सीएचसी,डॉक्टर ने घायल संजय को मृत घोषित कर दिया,पुरवा कोतवाली के कटरा मोहल्ले की घटना
[27/05, 6:45 pm] +91 94151 97071: 🆔महराजगंज-सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गाया गाना, अखिलेश यादव, राहुल गांधी के लिए गाया गाना.
4 जून को रिजल्ट आएगा तब गाना याद आएगा, अखिलेश और राहुल को यह गाना याद आएगा, दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा कर चल दिए.सपा, कांग्रेस दोनों अभी बच्चा हैं, हम इन दोनों के चाचा हैं, अखिलेश, मायावती के राज में राशन चूहे खाते थे, बीजेपी सरकार में गरीब राशन खाते हैं.
[27/05, 6:46 pm] +91 94151 97071: 🆔मुरादाबाद : पेंट फैक्ट्री में लगी बड़ी आग,फायर ब्रिगेड के कई अधिकारी मौके पर,आग लगने के कारणों का पता नहीं,फायर फाइटर आग बुझाने में जुटे,सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर की घटना
[27/05, 6:47 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: ADCP नोएडा मनीष मिश्रा ने कहा, “कल हमें एक सोसाइटी से आत्महत्या की सूचना मिली। यह सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे और पता चला कि एक महिला अपने दोस्त सौरभ के साथ वहां रह रही थी और उसके फ्लैट के पंखे से लटक कर आत्महत्या की गई। यह सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम को बुलाया गया और परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे…आज परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सौरभ को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है…”
[27/05, 6:48 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंगेशपुर में आज 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जोकि दिल्ली में सबसे अधिकतम है।
[27/05, 6:49 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना (बिहार): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “राहुल गांधी फिर से चुनाव के आंकड़े को देखकर रोएंगे। उन्हें पता है कि वह बुरी तरह से चुनाव हारने वाले हैं इसलिए घबराहट में इस तरह का बयान दे रहे हैं।”
[27/05, 6:50 pm] +91 94151 97071: 🆔गुजरात | राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को जिला अदालत में लाया गया।

25 मई को गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई
[27/05, 6:51 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: भलस्वा डेयरी इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[27/05, 6:51 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार): कांग्रेस नेता राहुल गांधी नरेंद्र मोदी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने अमीरों को अमीर कर दिया है और गरीबों को गरीब कर दिया है, गरीब-गरीब होते जा रहे हैं और अमीर-अमीर होते जा रहे हैं, पहली अमीर-गरीब वाली समस्या और दूसरी बेरोजगारी है, कांग्रेस इस दोनों समस्याओं को ठीक करने जा रही है।… देश में गरीबों की एक सूची तैयार की जाएगी… हर गरीब परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। INDIA गठबंधन 4 जून को सरकार बनाएगी… 5 जुलाई को देश की करोड़ों गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 8500 रुपए आएंगे… ये सिलसिला जुलाई से अगस्त से लेकर सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर तक चलता रहेगा और जब ऐसा होगा तो मीडिया कई सवाल उठाएंगे तो हम कहेंगे कि हम इस रकम को दोगुना कर देंगे…”
[27/05, 6:53 pm] +91 94151 97071: 🆔दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, “हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। चुनाव प्रचार जोरों पर है…दुमका JMM का गढ़ रहा है और हम यहां फिर से जीतने जा रहे हैं…देश के बारे में तो नहीं कह सकती लेकिन झारखंड में हम सभी 14 सीटें जीत रहे हैं…”
[27/05, 6:53 pm] +91 70818 98620: 🅰️ब्रेकिंग फतेहपुर

*बेकाबू स्कार्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

*हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

*घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

*घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

*चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से हुआ फरार

*जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजुरा बुजुर्ग के पास की घटना
[27/05, 6:54 pm] +91 94151 97071: 🆔बठिंडा, पंजाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पंजाब के लोग अमित शाह से पूछना चाहते हैं कि आपकी क्या योजनाएं हैं? हमारे पास 117 में से 92 विधायक हैं जबकि आपके पास केवल 3 हैं…पंजाब के लोगों को ईडी और सीबीआई भेजकर डराओगे?…मैं पंजाब के लोगों से कहना चाहता हूं कि मुफ्त बिजली चालू रखना चाहते हो तो 13 की 13 सीटें AAP को दो…”
[27/05, 7:00 pm] +91 93368 63232: *मौसम की खबर .. कल गाज़ियाबाद, इटावा सहित यूपी के कई जिले रेड जोन में…*

*भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, मौसम विभाग द्वारा इटावा सहित कई जिलों में, रेड जोन के लिए अलर्ट जारी*

*कल 48 डिग्री से 50 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान.!*

*मौसम विभाग ने जरूरी काम न होने पर घर से न निकलने की दी सलाह*
[27/05, 7:04 pm] +91 94566 47591: *गुजरात*-

राजकोट अग्निकांड के बाद कार्रवाई-

CP राजकोट राजू भार्गव समेत कई अफ़सर वेटिंग में डाले गये !!

ब्रजेश झा होंगे नये CP !!
[27/05, 7:15 pm] +91 94566 47591: *UP : कानपुर में कल रात फुटपाथ पर सो रही 5 साल की बच्ची को कुत्ते उठाकर ले गए और मार डाला।*

इस घटना के बाद BJP मेयर प्रमिला पांडेय ने घटनास्थल के पास मौजूद मांस–मछली की दर्जनभर दुकानों को बुलडोजर से गिरवा दिया। उनका कहना था कि इसी वजह से कुत्ते हिंसक हो गए हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.