March 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30नवम्बर*यूपीआजतक से आज की खास खबरे

अयोध्या30नवम्बर*यूपीआजतक से आज की खास खबरे

[30/11, 8:51 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर युवक का पैर जख्मी*

*लखनऊ रेफर*

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम तालगांव में रविवार की शाम को ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर एक युवक का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे उपचार हेतु तत्काल जगदीशपुर लेे जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
प्रधान प्रतिनिधि दीपक अरुण तिवारी के मुताबिक गांव निवासी बिंद कुमार पांडेय का लगभग 18 वर्षीय पुत्र स्वदेश पांडेय रविवार की शाम खेत की जुताई कर रहा था।इस दौरान अचानक उसका पैर ट्रैक्टर के रोटावेटर मे फंस गया।युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद रोटावेटर में फंसे जख्मी युवक को बाहर निकाला और घटना की सूचना परिजनों को दी।परिजन तत्काल उसे जगदीशपुर के सूर्या अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया।
[30/11, 11:54 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*पूर्व प्रधान जय सिंह के अंतिम संस्कार में उमड़े लोग*

भेलसर(अयोध्या)पूर्व प्रधान हंसराजपुर जय सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हंसराजपुर में किया गया गया।अंतिम संस्कार में काफी भीड़ उमड़ पड़ी।ज्ञात हो कि सोमवार को ठाकुर जय सिंह का अचानक निधन हो गया।उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां ग्राम हंसराजपुर पहुंच कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जय सिंह का अचानक हम सब के बीच से चले जाना बहुत ही दुखदाई है।क्षेत्र में जय सिंह ने जो समाजसेवा की उसको कभी भी भुलाया नही जा सकता।समाज सेवी विनोद सिंह भी अन्तिम संस्कार के समय पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।अंतिम संस्कार में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द शुक्ला,महेंद्र पाण्डेय,दिनेश सिंह,सुरेंद्र बहादुर सिंह,संतोष सिंह,ग्राम प्रधान बलवन्त सिंह,गौरव शुक्ला,राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

[30/11, 11:56 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ

दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना

2 से लेकर 5 दिसंबर तक मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावना

मध्य भारत में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ से हो सकती है बारिश

दिसंबर के पहले सप्ताह की बारिश बढ़ाएगी ठंड

लखनऊ मौसम विभाग केंद्र में जारी की चेतावनी।
[30/11, 4:21 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर,

हाईकोर्ट प्रशासन ने 15 न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का लिया निर्णय,

विभिन्न जिला न्यायालयों में पदासीन 11 अपर जनपद न्यायाधीश, दो जिला जज स्तर के और दो सीजेएम स्तर के सहित 15 न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय,

इनमें से 10 न्यायिक अधिकारियों को समय पूर्व सेवानिवृत्ति दी गई है,

उनके पावर सीज कर दिए गए हैं,

बीते सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच के न्यायाधीशों की फुल कोर्ट बैठक में लिया गया फैसला,

इनमें 11 अधिकारियों को नियम 56 सी के तहत निष्प्रयोज्य आंका गया,

ये सभी अपने आचरण और व्यवहार से विभाग की छवि को भी प्रभावित कर रहे थे,

इन अधिकारियों में जिला जज स्तर के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के एक पीठासीन अधिकारी शामिल,

लखीमपुर, आगरा, कौशाम्बी, वाराणसी, हमीरपुर व उन्नाव में कार्यरत अपर जिला जज शामिल,

मुरादाबाद व कानपुर नगर के सीजेएम स्तर के एक-एक अधिकारी,

गोरखपुर की महिला अपर जिला जज को भी समय से पूर्व सेवानिवृत्त किया गया,

हाईकोर्ट में कार्यरत एक रजिस्ट्रार को काम पूरा न हो पाने कारण स्कैनिंग कमेटी ने उसी सूची में शामिल किया था,

लेकिन उनके आचरण, व्यवहार और अच्छे न्यायिक अधिकारी होने की कारण उन्हें राहत प्रदान की गई,

एक जिला जज अवकाश ग्रहण करने कारण कार्यवाही से राहत पा गए,

काफी समय से निलंबित चल रहे सुलतानपुर के एडीजे को भी राहत मिली है,

संविधान 235 अनुच्छेद में हाईकोर्ट को जिला न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों पर नियंत्रण रखने का दिया गया है अधिकार,

यह कार्यवाही एक संकेत के रूप में की गई है।
[30/11, 4:21 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
प्रीतिभोज के दौरान हर्ष फायरिंग। 12 वर्ष के बालक के पैर में लगी गोली। सीएचसी में कराया गया इलाज। पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले समेत तीन लोगों को लिया कस्टडी में। दो नाली बंदूक को भी पुलिस ने लिया कब्जे में।थाना तारुन के परसावां महोला गांव का मामला।
[30/11, 4:21 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। दो युवकों की मौत। एक युवक घायल।थाना पटरंगा के गनौली के पास एनएच 27 पर हुआ हादसा।
[30/11, 4:21 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 1 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर। महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। विद्यापीठ में चल रहे विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति में होंगे शरीक।परिक्रमा मार्ग बरहटा में है महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ। दोपहर 12:00 बजे पहुंचने की उम्मीद।
[30/11, 4:21 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *हर्ष फायरिंग में बारह वर्षीय बालक की मौत*

?️?️?️

 

अयोध्या- प्रीतिभोज के दौरान हर्ष फायरिंग,12 वर्ष के बालक के पैर में लगी गोली,सीएचसी में कराया गया इलाज, पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले समेत तीन लोगों को लिया कस्टडी में,दो नाली बंदूक को भी पुलिस ने लिया कब्जे में,थाना तारुन के परसावां महोला गांव का मामला।
[30/11, 4:21 PM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग ब्रेकिंग

 

संसोधन
अयोध्या।
7 साल की बच्ची की हत्या। बोरे में मिला शव।पुलिस मौके पर। बच्चे की हत्या कर शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंका गया।थाना पटरंगा के हुसैनगंज जखोली गांव का मामला।
[30/11, 4:21 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *प्रेस नोट*

?️?️?️

अयोध्या/सोहावल- शासन द्वारा 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का वृहद कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है ।
आप सभी से अनुरोध है की उक्त का प्रचार प्रसार विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में करने का कष्ट करें जिससे गरीब परिवार के पुत्रियों को इस कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया जा सके। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पंजीकरण के लिए निम्न अभिलेख आवश्यक है।
1. कन्या का आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र यदि शिक्षित है तो।
2. कन्या के बैंक पासबुक की छायाप्रति
3. कन्या के दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
4. आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसील द्वारा निर्गत कन्या अथवा माता पिता का
5. वर का आधार एवम् 2 फोटो रंगीन तथा शिक्षित होने की दशा में शैक्षिक प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कन्या के खाते में 35 हजार की धनराशि एवं ₹10000 का उपहार दिया जाता है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पंजीकरण हेतु अपने ग्राम पंचायत के सचिव अथवा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क करे।

*दिनांक 30/11/2021 तक पंजीकरण कराया जा सकता है, यह जानकारी बीडीओ सोहावल रशेष गुप्ता ने दी है*
[30/11, 7:02 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 1 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर। महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। विद्यापीठ में चल रहे विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति में होंगे शरीक।परिक्रमा मार्ग बरहटा में है महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ। दोपहर 12:00 बजे पहुंचने की उम्मीद।
[30/11, 7:02 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *कई न्यायाधीशों पर हुई कार्यवाही* हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के कई जिला न्यायालयों में कार्यरत 11 अपर जनपद न्यायाधीशों (एडीजे), दो जिला जज स्तर के और दो सीजेएम स्तर के सहित 15  न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इनमें से 10 को समयपूर्व सेवानिवृत्ति दी गई है। जिसमे  आठ एडीजे और दो सीजेएम शामिल हैं। उनके अधिकार जब्त कर लिए गए हैं।

यह निर्णय बीते सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच के न्यायाधीशों की फुलकोर्ट बैठक में लिया गया। इनमें 11 अधिकारियों को नियम 56 सी के तहत निष्प्रयोज्य आंका गया। ये सभी अपने आचरण और व्यवहार से विभाग की छवि को भी प्रभावित कर रहे थे। इन अधिकारियों में जिला जज स्तर के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के एक पीठासीन अधिकारी के अलावा लखीमपुर, आगरा, कौशाम्बी, वाराणसी, हमीरपुर, सीजेएम मुरादाबाद व उन्नाव में कार्यरत अपर जिला जज, कानपुर नगर के सीजेएम स्तर के एक अधिकारी, गोरखपुर की महिला अपर जिला जज को समय से पूर्व सेवानिवृत्त कर दिया गया है।

हाईकोर्ट में कार्यरत एक रजिस्ट्रार को काम पूरा न हो पाने कारण स्कैनिंग कमेटी ने इन्हें भी उस सूची में शामिल किया था, लेकिन उनके आचरण, व्यवहार और अच्छे न्यायिक अधिकारी होने की कारण उन्हें राहत प्रदान की गई है। एक जिला जज अवकाश ग्रहण करने कारण कार्यवाही से राहत पा गए। काफी समय से निलंबित चल रहे सुलतानपुर के एडीजे को भी राहत प्रदान की गई है।

*राज्य सरकार को भेजी जाएगी संस्तुति*
जानकारों के मुताबिक जिन न्याययिक अधिकारियो पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है उनकी संस्तुति राज्य सरकार को भेजी जाएगी। राज्य सरकार के अनुमोदन और राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद कार्रवाई पर अंतिम मुहर लगेगी।

संविधान के 235 अनुच्छेद में हाईकोर्ट को जिला न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों पर नियंत्रण रखने का अधिकार दिया गया है। पूर्व में भी हाईकोर्ट द्वारा न्याययिक अधिकारियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है।
[30/11, 7:02 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
TET पेपर लीक मामले में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी निलंबित

सचिव संजय उपाध्याय को निलंबित किया गया

सीएम के निर्देश पर सचिव पीएनपी निलंबित

पीएनपी ने ही किया था परीक्षा का आयोजन
[30/11, 7:02 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ

पूर्व विधायक जगपाल सिंह BJP में शामिल,

4 बार विधायक रह चुके हैं जगपाल सिंह, छट्ठू प्रसाद, अमरेश कुमार सिंह BJP में शामिल,

राणा दिनेश प्रताप सिंह ने BJP की सदस्यता ली।
[30/11, 7:02 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग-

कामाख्या धाम पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन।
अयोध्या।
विधायक व एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन। जिले के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर गोमती तीरे स्थित है सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम। मंगलवार को विधायक रामचंद्र यादव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया उद्घाटन। अंत में मां गोमती की उतारी आरती। उद्घाटन समारोह में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए मुफीद साबित होगी यह कामाख्या धाम की नवनिर्मित पुलिस चौकी। चूंकि यह अमेठी जिले की है सीमा, जहां अब तक पुलिस सुरक्षा का नहीं था साधन। अब चौकी बनने से बढ़ेगी पुलिस की बिजविलटी। इससे अपराध होगा कम। साथ ही आमजन को दूरी से भी मिलेगी निजात। विधायक बोले, कामाख्या धाम को सुसज्जित व विकसित करने का निरंतर चल रहा कार्य। रोजाना शाम को होती है गोमती पर आरती, जो बढ़ाता है धाम की शोभा। विधायक ने इस पुलिस चौकी की स्थापना के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व निवर्तमान थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव का जताया आभार। विधायक यादव के इस मांग पर की यहां चौकी की पुलिस के लिए सरकारी जीप की हो व्यवस्था। इस पर एसएसपी ने लगाई मुहर।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि विधायक का प्रयास निश्चिंत ही लाया रंग। यहां भव्यता व दिव्यता से होता जै सुकून का आभास। जब तीरे गोमती बहती हो तो और बढ़ जाती है धाम की सुंदरता। ज्यादा होती हैं लोगों की पुलिस से अपेक्षाएं। पीड़ित को सटीक व त्वरित न्याय दिला सके। इस चुनौती का होता है जनसहयोग महत्वपूर्ण। हर क्षेत्र में अहम होती है पुलिस की भूमिका। हर वह पुलिसकर्मी सफल है, जो जनता का सहयोग लेता रहता है। निष्पक्ष, निर्विवाद व ईमानदारी से हम सब पुलिस के लोग करेंगे काम। तभी लोग जुड़ेंगे। पक्षपात करने पर पुलिस का खत्म हो जाता है अस्तित्व। उन्होंने कहा कि सर्द शुरू हो गई है। पूर्व में गठित ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय कर दिया जाए। घूमंतुओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए रात में भ्रमणशील रहें। संदिग्धों को देखते ही पूछताछ करें। बिना वजह कोई किसी गांव में न‌ घुसने पाए। इस मौके एसडीएम स्वपनिल यादव, पर एएसपी पलाश बंसल, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सुरेंद्र तिवारी, निवर्तमान मवई थामा प्रभारी विश्वनाथ यादव, एसओ नीरज सिंह, एसएसआई रामचेत यादव, चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव, उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य, सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल जितेंद्र राय, पूर्व प्रधान शेर बहादुर आदि रहे मौजूद।

 

About The Author

Taza Khabar