April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30नवम्बर*खुद की बेटी की भांति अनाथ बेटी की शादी कर किया कन्यादान*

अयोध्या30नवम्बर*खुद की बेटी की भांति अनाथ बेटी की शादी कर किया कन्यादान*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

अयोध्या30नवम्बर*खुद की बेटी की भांति अनाथ बेटी की शादी कर किया कन्यादान*

*कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित मां बाप की असमय हो गई थी मौत*

*पूर्व प्रधान प्रभात वर्मा ने पूरे धूमधाम से किया कन्यादान*

भेलसर(अयोध्या)कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित एक दंपत्ति की असमय मौत हो गई।माता पिता की मौत के बाद उनकी एक बेटी दो बेटे अनाथ हो गए।जिसकी जिम्मेदारी पूर्व प्रधान ने ले ली थी।बेटी की शादी तय कर पूरे विधि विधान से पूरे गांव समाज के बीच कन्यादान किया और अपने क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया।
मामला मवई ब्लॉक के पटरंगा गांव का है।जहां के रहने वाले श्री कृष्ण की वर्ष 2014 में कैंसर से मौत हो गई थी।श्री कृष्ण अपने पीछे दो बेटी दो बेटा छोड़ गए थे।जिनकी जिम्मेदारी पत्नी शीला किसी तरह निभा रही थी।बड़ी बेटी सरोजा की शादी चिंता हुई तो प्रभात वर्मा ने पूरा सहयोग कर शादी किया।जब छोटी बेटी गायत्री की शादी का नम्बर आया तो उसकी मां शीला का भी निधन हो गया।शीला अपनी मृत्यु से पहले तीनों बच्चों का हाथ पूर्व प्रधान प्रभात वर्मा के हाथ में रखकर भगवान को प्यारी हो गई।
प्रभात वर्मा बताते है कि ईश्वर ने उन्हें बेटी नही दी थी।लेकिन मृतिका शीला ने मुझे अपनी बेटी सौंप कन्यादान करने का मौका दिया।बेटी गायत्री की जब बारात आई तो प्रभात वर्मा ने अपनी पत्नी मिथिलेश के साथ बारातियों की सेवा की और सुबह एक मां बाप की भांति दोनों ने बेटी का कन्यादान करते हुए पूरा दान दहेज दिए और बिदाई के वक्त दोनों फफककर रो पड़े।दूसरी ओर बेटी गायत्री के भी आंसू थमने के नाम नही ले रहे।इस विदाई बेला को देख पूरा गांव फफक पड़ा।जाते समय बिटिया गायत्री ने अपने दोनों छोटे भाई को प्रभात के हाथ सौंप रोती हुई अपने हमसफ़र के साथ चली गई।

About The Author