ब्रेकिंग
अयोध्या29मार्च25*हिंदी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राम मंदिर के शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा पर निकली विशाल शोभायात्रा,
अयोध्या के मठ मंदिर के प्रमुख साधु संत और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी रामकोट की परिक्रमा में रहे शामिल, अयोध्या के कोतवाल मतगजेंद्र मंदिर से निकली रामकोट की परिक्रमा की शोभायात्रा, अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों के अलग-अलग मत और संप्रदाय के भी लोग यात्रा में रहे शामिल, लगभग 2000 से ज्यादा की संख्या में राम भक्तों ने किया राम कोट की परिक्रमा,नाई मंदिर, रविदास मंदिर, धोबी मंदिर के साथ-साथ राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे भी झाखियों में रहे शामिल, बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी हिंदी नव वर्ष के पूर्व संध्या पर रामकोट की किया परिक्रमा, रामकोट परिक्रमा की शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा कर आमजन ने राम भक्तों का किया स्वागत,गर्मी से बचने के लिए नगर निगम के द्वारा रामकोट की परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं पर डाला पानी का फुहारा, सुरक्षा को लेकर के भी प्रशासन ने व्यापक इंतजाम, क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन कैमरे से पूरे शोभायात्रा की की जा रहा है निगरानी।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें