अब्दुल जब्बार
अयोध्या29मार्च24*दो वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा पुलिस वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो वारंटी अभियुक्त अपने दरवाजे पर हैं सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह,कां0 अमरेश कुमार के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर रामलाल पुत्र शीतला प्रसाद,शीतला प्रसाद पुत्र झरीहग निवासी गण बरगदी मजरे पुराय को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया की दोनों अभियुक्तों को न्यायलय भेज दिया गया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*