[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: दिल्ली
गृहमंत्री अमित शाह का कल लखनऊ दौरा
विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे शाह
धर्मेंद्र प्रधान,राधामोहन सिंह के साथ मीटिंग करेंगे
पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं से मिलेंगे शाह
उम्मीदवारों को लेकर हुए आंतरिक सर्वे पर चर्चा होगी।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
BJP के UP चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान लखनऊ पहुंचे
राधामोहन सिंह के साथ लखनऊ पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान
आज BJP कार्यालय में संगठन की बैठक लेंगे
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बैठक करेंगे
कल गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ दौरे पर आएंगे।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बैठक
डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लेकर बैठक
शाम 5.30 बजे सीएम आवास पर बैठक बुलाई
डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर बैठक में चर्चा होगी
डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर राहत दे सकती है सरकार
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज कई कार्यक्रम
आज कोरोना को लेकर सीएम योगी करेंगे बैठक
आज 10 बजे 5केडी पर बैठक करेंगे CM
बीजेपी सामाजिक सम्मेलन में करेंगे शिरकत
हलवाई/कसौंधन/शिवहरे समाज का सम्मेलन
11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मेलन
यूपी जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-2021 का शुभारंभ आज
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी करेंगे शिरकत
केंद्रीय फग्गन सिंह,अश्वनी चौबे,अर्जुनराम मेघवाल रहेंगे
मंत्री दारा सिंह चौहान,ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह,अनिल शर्मा भी रहेंगे मौजूद
12 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम होगा
राजभवन में नए कार्यालय भवन का आज लोकार्पण
पंडित दीनदयाल -कर्मयोगी भवन’ का लोकार्पण
कल 6.30 बजे लोकार्पण कार्यक्रम होगा
प्रदेश स्तरीय दीपावली मेले का शुभारंभ होगा
प्रदेश में 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा मेला
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ
शाम 7.15 बजे झूलेलाल पार्क में होगा शुभारंभ।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
श्रीलंका के राजदूत और दो मंत्री अशोक वाटिका का पत्थर लेकर पहुंचे रामलला के दरबार। रामलला के दरबार में अशोक वाटिका की शिला को किया समर्पित।उतारी राम लला की आरती।अयोध्या के वरिष्ठ संत समाज भी रहे शामिल।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय,सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, सांसद लल्लू सिंह नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया श्रीलंका के मेहमानों का स्वागत। 1:00 बजे राज सदन में दोपहर का भोजन लेंगे श्रीलंका के मेहमान।1:30 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दीपोत्सव मेला कवर करने गए पत्रकार रमेश कुमार की मोटरसाइकिल चोरी।जीआईसी परिसर से सीडी डीलक्स यूपी 51 m5902 मोटरसाइकिल चोरी। जीआईसी में चल रहा है दीपोत्सव मेला।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
नवंबर में भाजपा की सभी जिलों में किसान ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी
भाजपा किसान मोर्चा की ओर से निकाली जा रही रैली
किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर जिले में मोदी-योगी सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के प्रचार प्रसार करेंगे
ट्रैक्टर रैली के जरिए योगी सरकार की ओर से गन्ना मूल्य में वृद्धि, बिजली के बिल जमा करने में दी गई छूट
पराली जलाने के मुकदमे वापस लेने सहित किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयो को किसानों के बीच बताया जाएगा
साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संगठनों का भी पर्दाफाश करेंगे
10 नवंबर तक 50 लाख किसानों के बीच लग जाएगी किसान चौपाल
दिसंबर में सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में किसान सम्मेलन किए जाएंगे आयोजित
सम्मेलन में स्थानीय विधायक सांसद और किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के किसान होंगे शामिल।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या सोहावल
विकासखंड स्तरीय रवि किसान गोष्ठी कृषि निवेश मेले का सोहावल ब्लॉक परिसर में हुआ आगाज।
सोहावल ब्लाक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान BDO सोहावल रशेष गुप्ता ने फीता काटकर की शुरुआत।
सोहावल ब्लॉक परिसर में मौजूद किसानों को कृषि संबंधित उन्नत खेती के लिए दिए गए टिप्स।
सरकार द्वारा किसानों के लिए दी गई योजना के बारे में भी कराया गया रूबरू।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया है, जिसका कार्यक्रम निम्नवत् हैः-
कार्यक्रम
1. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर, 2021
2. दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 01 नवम्बर, 2021 से दिनांक 30 नवम्बर, 2021 तक
3. विशेष अभियान तिथियां दिनांक 07 नवम्बर, 2021,दिनांक 13 नवम्बर, 2021, दिनांक 21 नवम्बर, 2021 एवं दिनांक 27 नवम्बर, 2021
4. दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 तक
5. निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2022
2- भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों यथा-जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों इत्यादि को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि दिनांक 01-11-2021 से 05-01-2022 तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी है।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: तीन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र : सांसद लल्लू सिंह
अयोध्या। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए महत्वपूर्ण तीन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से जनपद को बड़ी उपलब्धि मिली है। शहर के 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के निर्माण हेतु पहली किस्त जारी कर दी गयी है। शासन ने तीनों की लागत 299 करोड़, 72 लाख 3 हजार के सापेक्ष 63 करोड़ 3 लाख 4 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। जल्द इसका शिलान्यास किया जायेगा। इसमें 121 मोदहा व 111 टेढ़ी बाजार फोरलेन व 112 बड़ी बुआ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 2 लेन है। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इसके साथ में 118 फतेहगंज, 108 अयोध्या दर्शननगर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 107 दर्शननगर व 105 सूर्यकुंड की स्वीकृति भी शीघ्र मिल जायेगी। रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम की वजह से लोगो की काफी दिक्कतें होती है।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *मेरठ*
*बिजली विभाग का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने 2 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, 19 करोड़ के काम के लिए मांगी थी 12 लाख की घूस,रैपिड रेल प्रोजेक्ट में काम के लिए मांगी थी रिश्वत,* PVVNL ने एक कंपनी को दिया था लाइन शिफ्टिंग का ठेका, सिविल लाइन क्षेत्र में दबोचा गया भ्रष्ट इंजीनियर।
[28/10, 7:11 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ में एनकाउंटर में मारे गए आज़मगढ़ के कामरान के परिजनों से रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने की मुलाक़ात, मुठभेड़ नहीं राजनीतिक हत्या
योगी की ठोक दो नीति के तहत किए जा रहे हैं एनकाउंटर
आगामी चुनावों के चलते पुलिसिया मुठभेड़ों को दिया जा रहा है अंजाम
आज़मगढ़ 28 अक्टूबर 2021. लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आज़मगढ़ के कामरान के परिजनों से रिहाई मंच ने मुलाकात कर कहा कि मुठभेड़ नहीं ये राजनीतिक हत्या है. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव के साथ अजय तोरिया, हीरालाल, लालजीत यादव प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.
आज़मगढ़ के मंगरवां रायपुर गांव में कामरान के परिजनों से मिलने के बाद रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि जिस तरह से इस मामले को मुख्तार अंसारी से जोड़ा जा रहा है वो साफ करता है कि योगी की ठोक दो नीति के तहत ये एनकाउंटर किए जा रहे हैं. आगामी चुनावों के चलते पुलिसिया मुठभेड़ों को अंजाम दिया जा रहा है. कामरान के पिता मोहम्मद नसीम ने बताया कि कल रात 9 बजे उनको मालूम चला कि उनके बेटे को लखनऊ में पुलिस ने मार दिया है. फिल्टर पानी सप्लाई का कारोबार करने वाले कामरान के बारे में वे बताते हैं कि ढाई-तीन बजे के करीब खेत में उसके होने की सूचना थी, उसके बाद उसके एनकाउंटर की ही खबर आई. गांव वालों के अनुसार कल शाम के वक्त पास की बाजार विसहम में जहां बॉलीवाल खेला जाता है उसके पास की किसी चाय की दुकान पर उसे देखे जाने की भी बात आई. ऐसे में लखनऊ में छुपकर रहने की बात खारिज होने के साथ एक सवाल उभरता है कि इतने कम समय में आज़मगढ़ से लखनऊ कैसे पहुंच गया. क्या किसी पूर्वनिर्धारित योजना के अनुसार ये हुआ.
वहीं कामरान की बहन सबीना का भी कहना है कि सुबह पानी का काम करके वो चाय पीकर खेत चला गया था, वहीं से उसको गायब कर दिए. उसके उसका कोई फोन नहीं आया. कामरान की मां नजमुन निशा बार-बार सुबह उसके चाय पीने की ही बात को दोहराती हैं.
कामरान के साथ मुठभेड़ में मारे गए अली शेर के बारे में कामरान के भाई इमरान आरोप लगाते हैं कि उनके भाई पप्पू को अली शेर ने गोली मारी थी ऐसे में वो कैसे उसका साथी हो सकता है. वो बताते हैं कि इस मुठभेड़ को पुलिस के साथ मिलकर उनके विरोधियों ने करवाया है. इसके पहले उन लोगों ने गांजा के एक फर्जी मामले में उसे फसाया था. बीते पंचायती चुनाव और पिछले दिनों भी गांव में आपस में विवाद हुआ था. इन्हीं विवादों को वे कामरान के एनकाउंटर का कारण मानते हैं.
परिजनों से मिलने के बाद रिहाई मंच ने प्रथम दृष्टया पाया कि गांव के आपसी विवाद को परिजन मुठभेड़ का कारण मानते हैं. इसके पहले भी झांसी में पुलिस द्वारा मुठभेड़ अंजाम दिए जाने के नाम पर धन उगाही का आरोप सामने आ चुका है. ऐसे में अगर पुलिस से किसी व्यक्ति को उठवाकर इस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया है तो ये मानवाधिकार का गंभीर मामला बन जाता है. हम मांग करते हैं कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए.
द्वारा-
राजीव यादव
महासचिव, रिहाई मंच
9452800752
[28/10, 8:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *रात 8:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें*
?️?️?️
अयोध्या – अवैध असलहे के साथ शिवम गिरफ्तार, इसौली भारी मोड़ से कुमारगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार,कुमारगंज थाना क्षेत्र के जोरियम का निवासी है गिरफ्तार युवक शिवम।
दिल्ली- कोरोना रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय का आदेश, सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश जारी, सतर्कता बरतें,गाइडलाइन का पालन करें-गृह मंत्रालय, कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार-गृह मंत्रालय, कंटेनमेंट जोन में खासतौर पर ध्यान रखें-गृह मंत्रालय, टेस्टिंग-ट्रैकिंग-ट्रीटमेंट को अमल में लाए-गृह मंत्रालय।
दिल्ली- BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौर का बयान- राजस्थान सरकार ने 4 बार इंटरनेट बंद किया-राठौर, जम्मू कश्मीर 315 बार बन्द हुआ- राठौर, 10 सालों में यूपी में 29 बार इंटरनेट बंद हुआ-राठौर, जम्मू में आतंकी घटनाएं से नेट बंद होता है-राठौर, लेकिन राजस्थान में क्यों बंद किया जाता है-राठौर।
दिल्ली- आर्यन खान को जमानत मिली, ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत मिली, बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग्स केस में जमानत दी, मुनमुन धमेचा,अरबाज मर्चेंट को भी जमानत।
दिल्ली- बॉम्बे हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, वानखेड़े की गिरफ्तारी से पहले देना होगा नोटिस-HC, 3 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा- बॉम्बे हाईकोर्ट, वानखेड़े ने अंतरिम सुरक्षा की भी मांग की थी।
दिल्ली- IFWJ का 72वां फाउंडेशन डे का आयोजन, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी भी रहे मौजूद, कई वरिष्ठ पत्रकार भी बैठक में रहे मौजूद, पत्रकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, डिजिटल मीडिया की संभावनाओं पर भी चर्चा।
मुंबई- पूर्व CP परमवीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, एक्सटॉर्शन केस में फरार चल रहे हैं IPS परमवीर सिंह, थाणे की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया, परमवीर सिंह पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी है, कई नोटिस के बाद भी परमवीर सिंह पेश नहीं हुए हैं।
लखनऊ- यूपी में 44 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए, अभय नारायन राय सीओ हमीरपुर बने, अंबिका राम CO बस्ती,देवी गुलाम CO सिद्धार्थनगर, महेंद्र प्रताप सिंह औरैया, प्रवीन यादव सीओ सीतापुर, राजेश राय झांसी, रजनीश उपाध्याय CO गाजियाबाद, लखनऊ एसीपी स्वतंत्र सिंह का गाजियाबाद ट्रांसफर, अमित कुमार श्रीवास्तव एसीपी वाराणसी कमिश्नरेट, आलोक मिश्रा CO बदायूं, वंदना सिंह CO रायबरेली बनीं, अतुल चौबे सीओ श्रावस्ती,प्रमोद श्रीवास्तव CO मैनपुरी, जया शांडिल्य सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ बनीं, कालू सिंह सीओ एटा, शैलेंद्र सिंह सीओ अयोध्या बनें, सुधीर तोमर सीओ शाहजहांपुर, अनविता उपाध्याय CO बुलंदशहर, नीरज सिंह सीओ सहारनपुर, अरुण कुमार सिंह सीओ रामपुर, आतिश कुमार सिंह सीओ बाराबंकी, स्नेहा तिवारी सीओ झांसी, जिलाजीत सीओ देवरिया, प्रवीण मलिक सीओ मथुरा बने, अखंड प्रताप सिंह सीओ शाहजहांपुर, रामसूरत सोनकर सीओ प्रतापगढ़, अंकित कुमार सीओ सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, आलोक सिंह सीओ मथुरा, राजेश तिवारी सीओ अयोध्या, प्रदीप सिंह चंदेल सीओ सोनभद्र, भाष्कर वर्मा ACP सुरक्षा वाराणसी, अशोक कुमार त्रिपाठी सीओ हरदोई, शिवराम कुशवाहा सीओ बलिया, अंजनी कुमार चतुर्वेदी मंडलाधिकारी अयोध्या, मनोज कुमार गुप्ता मंडलाधिकारी झांसी, लालचंद्र मंडलाधिकारी बस्ती, नितेश सिंह सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी लखनऊ, प्रदीप सिंह सीओ फतेहगढ़,प वन गौतम ACP लखनऊ, जितेंद्र कुमार तृतीय सीओ संभल, बीनू सिंह CO बाराबंकी, अरुण कुमार पंचम सीओ अमरोहा,पंकज सिंह CO उन्नाव।
लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बैठक खत्म, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात खत्म, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मिलीं प्रियंका, कई कर्मचारी नेताओं ने की प्रियंका से मुलाकात, प्रियंका गांधी ने कर्मचारी नेताओं को दिया आश्वासन।
लखनऊ- भाजयुमो के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, 14 जिलों में युवोत्थान आयोजित कर रही भाजयुमो, युवाओं से संवाद के लिए वेब लिंक कराया उपलब्ध, युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा-धर्मेंद्र प्रधान, युवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफार्म दिया गया, कोरोना चुनौती रहा है दुनिया के लिए-धर्मेंद्र, भारत अब ग्रोथ स्टोरी लिख रहा है- धर्मेंद्र।
फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद पुलिस पर वसूली का लगा आरोप, सिपाही प्रमोद,रिंकू ने 20 हजार की रिश्वत मांगी, रिश्वत न देने पर कच्ची शराब में किया चालान, विवाद में युवकों का कच्ची शराब में चालान, गांव के पड़ोसियों से हुई थी मामूली कहासुनी, ग्रामीणों ने समझौता कराकर किया था रफादफा सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 लोगों को थाने बैठाया, 2 लोगों को छोड़ने के लिए 20 हजार रिश्वत मांगी,महिला ने एसपी समेत IGRS पर की शिकायत,जहानगंज थाना क्षेत्र के बेहटा का है मामला।
बुलंदशहर- कचहरी परिसर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पति-पत्नी के विवाद में सड़क पर हुई हाथापाई, पीड़िता ने अधिवक्ता के चेंबर घुसकर जान बचाई, पति-पत्नी के समझौते के लिए महिला सेल में पहुंचे थे नगर कोतवाली, क्षेत्र के कचहरी परिसर का मामला।
शामली- धीमानपुरा में HP पेट्रोल पंप में घटतौली पर हंगामा, बाइक सवार ने पेट्रोल पंप पर घटतौली पकड़ी, ग्राहक को कम पेट्रोल मिलने पर किया हंगामा, हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, पीड़ित ग्राहक ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत।
आगरा- तीनों कश्मीरी छात्रों से दीवानी में हुई मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने की पिटाई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पाकिस्तान की जीत के बाद छात्रों ने मनाया था जश्न, न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी परिसर का मामला।
गोरखपुर- व्यापारी को घायल कर ढाई लाख लूट का मामला, 2 लुटेरे श्याम सिंह, जितेंद्र यादव हुए गिरफ्तार, लूट के एक लाख 88 हज़ार रुपए किए बरामद, खजनी क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी, SSP ने टीम को 10 हजार का पुरस्कार दिया।
बरेली- समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा पहुंचे, बंगाल की तरह यूपी में भी खेला होबे-किरणमय नंदा, भाजपा झूठ बोल कर सत्ता सुख भोग रही-किरणमय नंदा, सपा के विकास कर्यों को ही बीजेपी ने अपना बताया, विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।
मेरठ- मेरठ पहुंचे खेल युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, पेट्रोल कीमत के मुद्दे पर गुस्साए उपेंद्र तिवारी, इस पर बात नहीं करेंगे,सफाई पर बात करेंगे-मंत्री, अमृत महोत्सव की स्वच्छता संगोष्ठी में हुए शामिल।
अलीगढ़- लापता कार चालक का शव झाड़ियों में मिला, एक दिन पूर्व छर्रा थाने में दर्ज हुई थी गुमशुदगी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना पाली क्षेत्र के शीषयी गांव का मामला।
[28/10, 8:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *सीएम योगी का बड़ा आदेश : किसी भी हाल में दिवाली से पहले मिले सभी सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों की सैलरी*
सीएम योगी ने अफसरों से कहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह का वेतन/मानदेय प्रत्येक दशा में एक नवंबर तक भुगतान किया जाए।
गुरुवार को उच्चस्तरीय टीम-09 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहार को देखते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है।ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर महीने का वेतन/मानदेय किसी भी हाल में 01 नवंबर तक भुगतान कर दिया जाए, जिससे त्योहार खुशहाली से मना सकें।बता दें कि अगले महीने 4 नवंबर को दीपावली है।
बैठक में सीएम योगी ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि दीपावली के लिए पटाखों की दुकान आबादी से दूर लगायी जाएं। जहां पटाखों का बिक्री/खरीद हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। इसके साथ ही पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे।सीएम ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत अराजक तत्वों की सक्रियता बढ़ सकती है। बीते एक-दो दिनों में कुछ क्षेत्रों में लूट की घटनाएं भी घटित हुई हैं।ऐसे में पुलिस को अतिरिक सतर्कता बरतने की जरूरत हैं।शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए फुट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए।पुलिस बल सतत गश्त जारी रखे।
[28/10, 8:45 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेस नोट दिनांक 28.10.2021 थाना तारुन जनपद-अयोध्या
*गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।*
श्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिहं, थाना तारुन के नेतृत्व में उ0नि0 श्री सुनील कुमार द्वारा मय हमराही पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.10.2021 को समय करीब 10.45 बजे विसुही नदी पुल तकमीनगंज के पास से एक अभियुक्त परसुराम पुत्र टीड़ी को 1060 ग्राम (एक किलो 60 ग्राम) गांजे के साथ गिरप्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय पर मु0अ0स0 260/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्त-* परसुराम पुत्र टीड़ी उम्र करीब 24 वर्ष निवासी यादवपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या ।
*पंजीकृत अभियोग* — मु0अ0स0- 260/2021 धारा 8/20 NDPS Act
*बरामदगी का विवरण-* 01 किलो 60 ग्राम अवैध गांजा
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी का नाम-*
1 उ0नि0 श्री सुनील कुमार
2 का0 प्रसून सिंह मेहता,
3 का0 शैलेश कुमार यादव,
4 का0 शैलेन्द्र कुमार,
?
[28/10, 8:45 PM] Abdul jabbar Ayodhya: कुमारगंज रेंज में धड़ल्ले से हो रही हरे भरे पेड़ों की अवैध कटान
मिल्कीपुर,अयोध्या।
कुमारगंज वन रेंज में हरे भरे पेड़ों की अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। वन कर्मियों एवं स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से लकड़ कट्टे हरे भरे पेड़ों पर बिना परमिट के दिनदहाड़े आरा चला रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद भी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और पुलिस कर्मी अपने संरक्षण में पल रहे लकड़ी ठेकेदारों पर कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुमारगंज अन्तर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के घोड़वल प्राथमिक विद्यालय से लगभग 200 मीटर दूरी पर प्रतिबंधित हरा-भरा महुआ का पेड़ काटा जा रहा है। बीते एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन से अधिक हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ काटे गए हैं। गुरुवार को रघोड़व गांव निवासी पेड़ मालिक अजय पांडे पुत्र हेमराज पांडे, राघव राम पांडे, राहुल पांडे, देशराज पांडे के बाग में हरे भरे विशालकाय महुआ के पेड़ का अवैध कटान चल रहा था इसकी शिकायत ग्रामीणों सहित सह खातेदार लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस पीआरबी टीम सहित कुमारगंज वन क्षेत्राधिकारी तक को दिया किंतु किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंगी और लकड़ी ठेकेदार अमीन तथा नियाज मौके पर खड़े होकर मजदूरों से हरे-भरे विशालकाय महुआ के पेड़ की अवैध कटान कराते रहे। इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह से जानकारी की गई तब उन्होंने कहा कि अभी 3 दिन पूर्व प्रतिबंधित पेड़ की काटी गई लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली समेत पकड़ कर रेंज कार्यालय लाई गई थी जिसे जुर्माना करने के उपरांत ही छोड़ा गया है ।हालांकि अवैध कटान के मामले को दिखावा कर कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार से हरे पेड़ों की अवैध कटान के मामले में केवल लकड़ी ठेकेदारों पर जुर्माना ठोक कर विभाग पल्ला झाड़ लेता है और जिम्मेदार अधिकारी अपने अधीनस्थों पर मेहरबान हो जाते हैं काश उनके भी विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हो जाए तब शायद हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान रुक सकती है।
[28/10, 8:45 PM] Abdul jabbar Ayodhya: Muzaffarnagar-
किसान नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक कल सपा करेंगे ज्वाइन,
पूर्व MLA पंकज मलिक भी कल समाजवादी करेंगे जॉइन,
हाल ही में पिता-पुत्र ने कांग्रेस से दिया है इस्तीफा,
पूर्व सासंद हरेंद्र मलिक प्रियंका गांधी के सलाहकार थे,
पूर्व विधायक पंकज मलिक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस थे…
[28/10, 8:45 PM] Abdul jabbar Ayodhya: आख़िरकार आर्यन को मिल गई ज़मानत…
2 अक्टूबर से ही गिरफ़्त में थे शाहरुख़ के बेटे.
[28/10, 8:45 PM] Abdul jabbar Ayodhya: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मोर्चा की बैठक संपन्न हुई बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रसून लता जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला मोर्चा की महामंत्री सुमन पासवान जिला उपाध्यक्ष विनीता मोदनवाल जिला मीडिया प्रभारी करुणा पांडे मंडल अध्यक्ष अशोक मौर्य उपस्थित रहे बैठक में जिला महामंत्री सुमन पासवान में अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं का बहुत विकास किया है और महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और लोगों को जोड़ने का काम करना चाहिए जिला मीडिया प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास अगली बार भाजपा सरकार बैठक में अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र भेंट किया गया
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें