December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या27सितम्बर24दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

अयोध्या27सितम्बर24दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

अयोध्या27सितम्बर24दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ ,भगवान श्री राम की नगरी हुई राममय
नामचीन कवियों ने भगवान श्री राम को समर्पित कर किया काव्य पाठ

इंटरनेशनल ह्यूमेन राइट्स एन्ड क्राइम कंट्रोल काउन्सिल (IHRCCC) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यकर्म में शामिल हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख़्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,अनामिका अम्बर,अनूप जलोटा जैसी महान हस्तियां हुई शामिल

27 सितम्बर ,अयोध्या धाम-
इंटरनेशनल ह्यूमेन राइट्स एन्ड क्राइम कंट्रोल काउन्सिल के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही शानदार और भव्य तरीके से अयोध्या नगरी के क्रिनोस्को होटल में शुरू हुआ.आज इस पवन मौके पर संस्था की  और से IHRCCC संस्था के चीफ डॉक्टर वीपी सिंह ने कार्यक्रमानुसार पहले तो देशभर से आये प्रसिद्ध कवियों का सम्मान किया. जिन्होंने इस कार्यकर्म भगवान श्रीराम के ऊपर एक से एक सुन्दर काव्य पाठ किया.अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव में गजेंद्र प्रियांशु,अमन अक्षर,शशि श्रेया,इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय,दमदार बनारसी,जित्तू भईया,ऋचा सिंह जैसे प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी भावभीनी और मंगल कविता पाठ से वातावरण को भक्तिमय तो किया ही साथ ही राममय भी कर दिया
कार्यकर्म में उस समय और चार चाँद लग गए जब दिल्ली से आये राम दरबार के कलाकरो ने कार्यकर्म में पंहुचकर रामदरबार की भव्य और दिव्य झांकी प्रस्तुत की.
कार्यकर्म में उत्तराखंड की धरती हरिद्वार से आये जूना अखाड़े के संतो (गुरु माँ कंचन जी महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जी,दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी जी,महामडलेश्वर स्वामी विद्या चैतन्य गिरी जी महाराज,आचार्य राकेश गिरी जी महाराज,श्री श्री १००८ मोरारी दस महाराज, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना के राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष योगगुरु स्वामी श्री संतोषानंद जी महाराज, महंत कृष्णदास जी महाराज) ने भी अपनी हुंकार भरते हुए भगवान श्री राम के जीवन के बारे में अपने विस्तृत विचार और ज्ञान लोगो के सामने प्रस्तुत किया.
रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव में आपसी सद्भाव और उन्नति को बढ़ने के लिए गहन चिंतन किया गया. साथ ही देश को किस तरह से और मजबूत किया जाये हमारा मानसिक और बौद्धिक विकास किस तरह किया जाये इस पर भी विचार विमर्श किया गया.
हमारा देश प्राचीन काल से सनातन संस्कृति के बल पर सबसे अग्रणी रहा है वर्तमान में जो घटनाये देश में हो रही है उनसे किस तरह से निपटा जाये इस पर भी संतो ने संज्ञान लेने की बात कही.
अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे उत्तराखंड के पूर्व मुखयमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री तीरथ सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा की डॉ वीपी सिंह की जितनी तारीफ की जयकं है उन्होंने विदेशो में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है.कुछ लोग तो अपने देश में भी तिरंगा हाथ में उठाने से डरते है .उनकी जितनी तारीफ की जाये कम है.आज देश में जरुरत है की हमें अस्त्र शस्त्र उठाए में भी कुशलता हासिल करनी होगी.
इस कार्यकर्म में मुझे आकर बहुत ख़ुशी हुई यंहा पर कई बड़े बड़े संत आये हुए है उनका आशीर्वाद मुझे पहले भी मिलता रहा है आज भी मिल रहा है. आने वाला समय हमारे देश का होगा आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्वा में हमारा देश आगे बढ़ रहा है और हम विकसित बनने की और कदम बढ़ा चुके है ये हमारे लिए एक बड़ी बात है भगवान श्री राम का जीवन सबसे बड़ा मार्गदर्शक है उनसे हमें प्रेरणा लेने की जरुरत है.
इस मौके पर कार्यकर्म के आयोजक डॉ वीपी सिंह ने इस मौके पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव को आयोजित करने का हमारा सिर्फ एक ही मकसद है कि हम रामायण की जानकारियां रामायण का ज्ञान रामायण की बातें लोगों तक,जन जन तक कैसे पहुंचाएं और भगवान श्री राम के आदर्शों को किस तरह से हम आज के नौजवान युवा पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करें जिससे कि वह अपने जीवन में अच्छी बातें,अच्छे आदर्श और अच्छे संस्कारों को प्राप्त कर सकें.
यही हमारा मकसद है. हम चाहते हैं कि देश की आने वाली भावी पीढ़ी संस्कारित हो और वह जीवन में अच्छे संस्कार के माध्यम से आगे बढ़ते हुए देश और परिवार की तरक्की में अपना अहम योगदान दें.
डॉ वीपी सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वारा हम यह भी कहना चाहते हैं कि हम जाती-पाती और भेदभाव से उठकर राष्ट्र के प्रति देश के प्रति समाज के प्रति निष्ठावान होकर अपना योगदान दें. और देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाए. डॉ वीपी सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव न सिर्फ एक कार्यक्रम है बल्कि यह देश के जन-जन की आवाज बनकर आने वाले समय में अब आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. आज हम जो भी हैं भगवान श्री राम के आदर्शों की वजह से ही हैं उसकी महत्ता कभी कम नहीं हो सकती है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.