[6/27, 10:51] Basudev Yadaw Ayodhya: हाईवे पर स्थित दुकान व ढाबा के सामने गाड़ियों को रुकवाना दुकानदारों ढाबा मालिकों को लगातार पड़ रहा है महंगा।
अयोध्या। हाईवे पर स्थित दुकान व ढाबा के सामने गाड़ियों को रुकवाना दुकानदारों ढाबा मालिकों को लगातार पड़ रहा है महंगा। तारुन थाना के सब इंस्पेक्टर हरे कृष्ण की तहरीर पर दुकान मालिक अंकित वा घनश्याम के विरुद्ध तारुन थाना में लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज। एसपी ग्रामीण के निर्देश पर तहसीन पुर से लेकर लोहिया पुल तक ढाबा के सामने बस अड्डा बनाने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ रौनाही पुलिस चलाएगी अभियान। कई ढाबा संचालकों के ऊपर गिर सकती है गाज।
[6/27, 13:16] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग लखनऊ*
*पुलिस को फ़्री का मटन ना खिलाना दुकानदार को पड़ा भारी*
*सिपाही अनीस व फ़ीनिक्स चौकी प्रभारी संतोष गौड़ को फ़्री का मीट ना खिलाने पर दुकानदार को चौकी व उसके बाद थाने ले जा कर मारा पीटा*
*दुकानदार के साथ एक अपराधी की तरह की गयी मार पीट*
*दुकानदार को उठा कर ले गए फ़ीनिक्स चौकी*
*चौकी से पीटते हुए ले गए कृष्णा नगर थाने*
*काफ़ी समय से दुकान से फ़्री का मंगाते थे चिकन मटन*
कल दुकानदार ने पैसे माँगे तो पुलिसकर्मी हुए आगबबूला
इसके पहले भी फ़ीनिक्स चौकी वसूली के चक्कर में चर्चा में रह चुकी
वसूली का आरोप लगने पर प्रभारी व कई पुलिस कर्मियों का किया गया था ट्रांसफ़र
फ़ीनिक्स चौकी के पास विशाल नाम का युवक पूर्वांचल हांडी मीट के नाम से चलाता है दूकान
*कृष्णा नगर थाने का है पूरा मामला*
[6/27, 13:21] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
राम जन्मभूमि की सुरक्षा ड्यूटी के यलोजोंन में तैनात बाइक चालक सिपाही के ऊपर पेड़ से कूदा बंदर।
सिपाही हुआ घायल श्रीराम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दी गई उसको छुट्ठि।
घायल सिपाही विजय कुमार 30 वर्ष अपने ड्यूटी पर आ रहा था कि परिक्रमा मार्ग मौनी मांझा निकट ऊपर पेड़ से एक बन्दर उसकी बाइक पर अचानक कूद पड़ा।
इसके चलते आरक्षी विजय घायल हो गया, उनके पैर हाथ मुंह व शिर में काफी गम्भीर चोटे आई है।
[6/27, 13:55] Vasudev Yadav: अयोध्या। सरयू नदी में डूबे युवक की मिली लाश।
बता दे कि कल बहराइच जिला का अभिषेक तिवारी 20 वर्ष स्नान करते समय नदी में डूब गया था।

More Stories
उत्तरप्रदेश 14 जनवरी 26 * संभल मामले को लेकर न्यायपालिका और पुलिस के बीच टकराव-
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या का मामला। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 11 :30 बजे की बड़ी खबरें……………….*