December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25सितम्बर24*सोसायटी ने इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति भारत के तहत आयोजित की प्रतियोगिता

अयोध्या25सितम्बर24*सोसायटी ने इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति भारत के तहत आयोजित की प्रतियोगिता

अब्दुल जब्बार

अयोध्या25सितम्बर24*सोसायटी ने इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति भारत के तहत आयोजित की प्रतियोगिता

छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

भेलसर(अयोध्या)शिक्षा क्षेत्र रुदौली के आदिल पुर में स्थित हाजी अब्दुल्लाह काज़िम इंटर कॉलेज में मध निषेध विभाग तथा शुभांकर वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति भारत के तहत निबंध,भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम की अनुपस्थिति में चौकी प्रभारी शुजागंज शंकरलाल यादव रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस कार्यक्रम में कक्षा आठ से इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
आयोजित कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए चौकी प्रभारी ने कहा कि नशा विनाश का कारण है नशे से युवा पीढ़ी से लेकर उच्च पीढ़ी के लोग जिसमे तरह तरह से नशा कर रहे वह सभी लोग अपने भविष्य क़ो नष्ट कर रहे है। किसी भी प्रकार के नशा करने से बचने के लिए सभी लोगों क़ो अपने दोस्त,रिश्तेदार, अधिकारियो, सरकारी कार्यालय, स्कूल में जाकर अभियान चलाया जाए जिससे कि नशा से मुक्ति मिल सके दूसरी ओर हम सभी लोग अपने घरों में माता पिता,भाई,चाचा, इत्यादि से किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए प्रेरित करे। इस कार्यक्रम में चार्ट, पोस्टर,एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो में उम्मे हानी,रिमशा,जहीर,सानिया बानो,नूर फातिमा,सुगरा बानो,अक्सा फातिमा,ज़ेबा बानो, निकहत फातिमा,कशफ़ फातिमा,खुशनूदा, शारिबा बानो रही। जिनको मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी शुजागंज शंकर लाल यादव के कर कमलो से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरूस्कृत किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य महमूद आलम,अध्यापक मो. नासिर,सोसायटी के प्रबंधक रमेश कुमार यादव,अध्यक्ष मुकेश यादव कार्यक्रम प्रभारी कौनेन रजा,तारिक शरबती कोषाध्यक्ष उमाकांत वर्मा,अबुबकर,जिला मद्यनिषेध अधिकारी सन्जना सिंह सहित समस्त अध्यापक गण छात्र छात्राएं मोजूद रहीं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.