July 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23जुलाई25*रूदौली क्षेत्र के बंद पड़े आधार कार्ड सेंटर जल्द चालू किए जाएँ

अयोध्या23जुलाई25*रूदौली क्षेत्र के बंद पड़े आधार कार्ड सेंटर जल्द चालू किए जाएँ

अब्दुल जब्बार

अयोध्या23जुलाई25*रूदौली क्षेत्र के बंद पड़े आधार कार्ड सेंटर जल्द चालू किए जाएँ

आमजन की समस्या पर नगर अध्यक्ष ने उठाई आवाज़

भेलसर(अयोध्या)आधार कार्ड बनवाने को लेकर रूदौली क्षेत्र के हज़ारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको ले कर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आमिर ख़ान एडवोकेट ने एसडीएम रुदौली अशोक कुमार सैनी को माँग पत्र दे कर बंद पड़े आधार सेंटर को खुलवाने की माँग की है।
श्री आमिर ख़ान ने मांगपत्र के माध्यम से बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए पूर्व में रूदौली नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, पोस्ट ऑफिस भेलसर व प्रधान डाकघर पोस्ट ऑफिस रूदौली व बीआरसी खैरनपुर रूदौली में ऑनलाइन सेंटर संचालित थे, लेकिन अब यह सेंटर बंद पड़े हैं।सेंटर बंद होने से आमजन को 8 से 12 किलोमीटर दूर अमानीगंज व बाबा बाज़ार जाना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगों को लाइन में खड़े होकर घंटों धूप में इंतज़ार करना पड़ रहा है, जिससे महिलाओं, बुज़ुर्गों व बच्चों को विशेष तौर पर दिक्कतें हो रही है। उन्होंने उपजिलाधिकारी रूदौली को अशोक कुमार सैनी को माँग पत्र देकर जल्द से जल्द बंद पड़े आधार कार्ड सेंटर को पुनः चालू कराने की माँग की है। उन्होंने कहा कि आमजन मानस को मूलभूत सुविधाएँ उनके निकट ही उपलब्ध होनी चाहिए ताकि उन्हें अनावश्यक समय व धन नष्ट न करना पड़े। नगर अध्यक्ष ने प्रशासन से अपील की है कि जनता की समस्याओं को देखते हुए आधार कार्ड ऑनलाइन सेंटर को उपरोक्त शाखाओं में शीघ्र चालू कराया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया मांगपत्र प्राप्त हुआ है।कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.