अब्दुल जब्बार
अयोध्या22मई24*रुदौली बार एसोसिएशन चुनाव का बिगुल बजा,6 जून को मतदान
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील की बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है। नई एल्डर कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।6 जून को चुनाव के बाद मतगणना होगी।इसको लेकर अधिवक्ता गुटों में हलचल तेज हो गई है।
एल्डर्स कमेटी रुदौली ने बैठक कर तहसील बार एसोसिएशन की वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।जिसमें दिनांक 24 मई को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की जाएगी। दिनांक 27-28 मई को नामांकन-पत्रों की बिक्री व दाखिला होगा। 29 मई को नामांकन प्रपत्रों की जाँच व वापसी होगी।दिनांक 6 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा।उसी दिन 3 बजे के बाद मतगणना व चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा।एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब सरन वर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन के हाल में 6 जून को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मतदान और 3 बजे से मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
More Stories
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।