अब्दुल जब्बार
अयोध्या22अगस्त25*उपजिलाधिकारी रुदौली और क्षेत्राधिकारी ने रात 1.30 अवैध खनन की शिकायत पर मारा छापा
गंभीर रूप से बीमार मिली गाय के लिए रात में ही पशु चिकित्सक को बुलवाया
भेलसर(अयोध्या)रूदौली के उपजिलाधिकारी रूदौली विकास धर दुबे का मोबाइल 24 घंटे जनता के लिए खुला रहता है। इसका एक उदाहरण बीती रात 1 बजे मिला जब उन्हें किसी ने सूचना दिया कि सराय नासिर गांव में अवैध खनन हो रही है।सूचना पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, कोतवाल रुदौली संजय मौर्या और थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव के साथ छापेमारी किया।राजस्व व पुलिस टीम देख अवैध खनन वाले फरार हो गए लेकिन वहां पर एक गाय तड़प रही थी उसका इलाज के लिए तत्काल पशु चिकित्सक को बुलवाया।
उपजिलाधिकारी ने लोगो से कहा कि अवैध खनन के लिए सूचना दे उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा, हर हाल में अवैध खनन और किसी प्रकार का गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
क्षेत्रीय लोगों में चर्चा है कि काश ऐसे अधिकारियों की संख्या बढ़ जाती तो जनता चैन की नींद सोती।उपजिलाधिकारी के इस कार्यवाही की जानकारी सुबह लोगो को हुई है।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।