[21/01, 11:07 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: *गोंडा बिग ब्रेकिंग*
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सपा ने लिखा पत्र,
पत्र लिखकर गोंडा के जिलाधिकारी की शिकायत,
मार्कण्डेय शाही पर सपा ने लगाए गंभीर आरोप,
BJP कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे DM- सपा प्रदेश अध्यक्ष,
सपा ने तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की मांग की,
बृजभूषण सिंह के इशारे पर काम कर रहे DM- सपा प्रदेश अध्यक्ष,
बृजभूषण सिंह,मार्कण्डेय शाही रिश्ते में समधी- सपा प्रदेश अध्यक्ष,
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लिखा पत्र।
[21/01, 5:03 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सरयू के घाट पर 40 वर्षीय अधेड़ की निर्मम हत्या।रात्रि में कुछ लोगों ने सरयु के घाट पर ही ईट व डंडे से की थी निर्मम पिटाई।मृतक के सर और चेहरे पर आई है गंभीर चोट।सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रीराम अस्पताल में कराया भर्ती। इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत। पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को लिया हिरासत में। नयाघाट चौकी से महज चंद कदम दूर पर हुई वारदात। घटनास्थल के बगल में लगा है पीएसी कैंप।सीसीटीवी और पुलिस गस्त से लैस है अयोध्या के घाट।पुलिस की रात्रि गस्त पर उठे सवाल।सुबह तक पुलिस को नहीं हुई थी घटना की सूचना।
[21/01, 5:03 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश। गैंग के पांच शातिर चोर गिरफ्तार।31 गत्तों में 268 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।चार प्लास्टिक के गैलन में चोरी हुए 180 लीटर डीजल भी बरामद। अवैध तमंचा व चार कारतूस बरामद।चोरी में प्रयोग होने वाली इनोवा कार भी बरामद। बाराबंकी के रामसनेहीघाट में शराब की हुई थी चोरी।उसका भी हुआ खुलासा। पकड़े गए चोर हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से करते थे डीजल चोरी।वाहनों से सामानों की भी करते थे चोरी।पटरंगा पुलिस ने रानीमऊ कुशहरी जंगल के पास से किया गिरफ्तार। पकड़े गए चोर बाराबंकी अमेठी व बस्ती के रहने वाले।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,