अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या18सितम्बर24*परिक्रमा मार्ग निकट दारु शराब बिकने से अयोध्या के संत नाराज, जताए आक्रोश
रामनगरी अयोध्या 5 कोसी परिक्रमा मार्ग चूड़ा मनी चौराहा निकट दारु शराब बेचे जाने पर तपस्या छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने आक्रोश प्रकट किया है। उन्होंने चुरा मनी चौराहे पर जाकर शराब विक्रेताओं को और सड़क पर बैठकर शराब पीने वालों को कड़ी चेतावनी दिया है कि यहां पर शराब मदिरा अंडा मत बेच और पिएं। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर बनने से अयोध्या में देश-विदेश के श्रद्धालु इसी मार्ग से आते हैं अयोध्या का पंचकोसी परिक्रमा भी यही से होता है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग किया है कि यहां से शराब की दुकानों को हटाया जाए ताकि लोग चौराहे तिराहे और परिक्रमा मार्ग पर बैठकर शराब न पी सके। उन्होंने कहा है कि इस संदर्भ में जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देंगे। यदि यहां से शराब की दुकान नहीं हटाती है तो हम प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। visual ,,, byte जगतगुरु परमहंस आचार्य
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*