अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या16नवम्बर24*अयोध्या में राज्य स्तरीय विराट दंगल का हुआ आयोजन
अगली खबर अयोध्या से है। जहां पर शहनेवाजपुर में विराट दंगल का आयोजन किया गया। इसके आयोजन कर्ता प्रधान श्याम जी दुबे रहे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष हमारे द्वारा शाहनवाजपुर के प्राइमरी स्कूल परिसर में राज्य स्तरीय विराट दंगल का आयोजन किया जाता है। इस दंगल में सभी पहलवानों ने अखाड़े में अपने दमखम जीत दिखाएं। बता दें की कुश्ती दंगल में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोसाईगंज के पूर्व बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू रहे। उन्होंने पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का आरंभ किया। कार्यक्रम आयोजन कर्ता श्याम जी दुबे द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। जीते पहलवान का उत्साहवर्धन नगद धनराशि देकर किया गया। दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल है. इस मौके पर हनुमान गढ़ी के पहलवान मामा दास,राजेश दास, पहलवान घनश्याम दास, भाजपा नेता विशाल मिश्रा, समाजसेवी नन्हे मियां, पार्सल लुल्लूर यादव, प्रधान अजय यादव सहित आदि अन्य लोग उपस्थित है. Visual…
More Stories
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*