अब्दुल जब्बार
अयोध्या15अप्रैल24*अनियंत्रित पिकप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज के दौरान निधन
भेलसर(अयोध्या)अपने परिवार के साथ बाजार जा रही पाच वर्षीय बालिका को अनियंत्रित गति से जा रही पिकप ने टक्कर मार दी।गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज के दौरान सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रुदौली में निधन हो गया।घटना थाना बाबा बाजार क्षेत्र के बहापुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को घटी।
प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार राजेश सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम बाबा बाजार की साप्ताहिक बाजार में अपने परिवार के साथ आ रही सानिया उम्र 5 वर्ष पुत्री सूरज गौतम निवासी ग्राम बहापुर मजरे भवानीपुर को मां कामाख्या मंदिर की तरफ से आई पिकप ने बहापुर पेट्रोल पम्प के निकट टक्कर मार दी।गंभीर हालत में सानिया को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान सानिया का निधन हो गया।पिकप को कब्जे में ले लिया गया है।पिकप का ड्राइवर मौके से भाग निकला है।
More Stories
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………..*
नई दिल्ली10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*