[5/9, 09:24] +91 97937 59046: *मनसे और शिवसेना का अयोध्या में पोस्टर वॉर*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*असली और नकली नेता पर लगी होर्डिंगो को प्रशासन ने हटवाया*
अयोध्या। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर आंदोलन कर रहे राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आएंगे तो वहीं 10 जून को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे। भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगने पर राज ठाकरे को घुसने नहीं देने का होर्डिंग लगाई। जिसके बाद राजनीतिक तापमान बढ़ते ही प्रशासन ने होर्डिंग्स हटवा दी है। घटनाक्रम के मुताबिक शिव सेना की होर्डिंग्स में असली आ रहे, नकली से सावधान। पोस्टर में संस्थापक बाला साहब ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की फोटो लगी है। एक तरफ जय श्रीराम लिखा है। जिससे भाजपा और राज ठाकरे पर निशाना साधा गया है। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले सियासी पारा चढ़ गया। शिवसेना के पोस्टर में भाजपा और राज ठाकरे पर निशाना साधा गया है। शिवसेना का कहना है कि उन्हें राज ठाकरे से ‘हिंदुत्व’ सीखने की जरूरत नहीं है। वहीं, राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध भी शुरू हो गया है। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध करते हुए ऐलान किया है वे राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों के साथ किए दुर्व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगते हैं तब तक सीएम योगी आदित्यनाथ को उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि राज ठाकरे को पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए, जिनके खिलाफ उन्होंने जहर उगला है और अब वे अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अगर वह बिना माफी मांगे आए तो उनकी यात्रा का विरोध किया जाएगा। मनसे प्रमुख के 5 जून को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन की घोषणा के बाद। रामनगरी की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए थे कि राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवा धारी। जिसके बाद भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने विरोध में होर्डिंग्स लगवाई। इसी बीच शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे के पोस्टर लगाए गए। जिसमें 10 जून को अयोध्या पहुंचने की बात कहते हुए स्लोगन लिखा है कि असली आ रहे हैं नकली से सावधान। जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के होर्डिंग्स जिला प्रशासन में चंद घंटों के अंदर ही हटा दिया।
[5/9, 09:24] +91 97937 59046: *विद्युत स्पर्शाघात से वृद्ध महिला की मौत*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
मिल्कीपुर-अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के रेवना गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई है घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में इनायत नगर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवना में 70 वर्षीय वृद्ध महिला चंद्रावती पत्नी श्रीधर मिश्रा शौच के लिए निकली थी। गांव के बगल में स्थित खेत में जितेंद्र कुमार उर्फ तन्नू, सोनू, अजय, पुत्रगण अमरनाथ मिश्रा ने अपने खेत के चारों तरफ लगाए गए कटीले तारों में विद्युत करंट प्रवाहित कर दिया था। जिसकी चपेट में आने से चंद्रावती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि जितेंद्र के द्वारा कई दिनों से खेत में विद्युत करंट लगा दिया जाता था। जिसकी वजह से कुछ दिन पूर्व दो गाय भी करंट की चपेट में आने से मर गई थी। इसके बावजूद जितेंद्र ने विद्युत करंट को नहीं हटाया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज उप निरीक्षक यशवंत द्विवेदी ने वृद्ध महिला के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में महिला के बेटे राजमणि की तहरीर पर सोनू, अजय और जितेंद्र पुत्रगण अमर नाथ मिश्रा विरुद्ध धारा 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
[5/9, 09:24] +91 97937 59046: *अयोध्या में सीता माता महिला विश्वविद्यालय खोलने की उठाई मांग*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*भारत संसदीय कमेटी में बात रखेगे सुनील जागलान*
*लाडो पंचायत के फ़ाऊंडर के नाते मिला बात रखने का मौक़ा*
*लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के लिये लम्बे समय से चला रहे हैं अभियान*
मिल्कीपुर अयोध्या। महिला अधिकारों के लिए दशक से कार्य करने वाले हरियाणा के सुनील जागलान जिन्होंने अयोध्या में लाडो पंचायत कर लड़कियों की शादी की उम्र संवैधानिक तौर पर 21 वर्ष करने व ग्रामीण क्षेत्र में माता सीता महिला विश्वविद्यालय स्थापना की मांग उठाई थी। उनके द्वारा शुरू किए गए अनोखे प्लेटफ़ार्म लाडो पंचायत के माध्यम से बात रखने के लिए पार्लियामेंटरी स्टेंडिंग कमेटी ने उन्हें भारतीय संसद में आमंत्रित किया है। पूरे उतर भारत में सिर्फ़ सुनील जागलान को ही यह बात रखने के लिए भारतीय संसदीय कमेटी ने यह मौका दिया है। लड़कियों की शादी की उम्र संवैधानिक तौर 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के लिए सुनील जागलान लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने बीते वर्ष 2020 में खाप पंचायत के समांतर लाडो पंचायत का प्लेटफ़ार्म लड़कियों के लिए शुरू किया, जिसमें लड़कियां एकत्र होकर किसी एक लड़की को उस पंचायत की अध्यक्ष बनाती है तथा फिर वह अपनी बात उसकी अध्यक्षता में स्वतंत्र रूप से रखती है। कोरोना काल में शुरूवात समय में ऑनलाइन लाडो पंचायत आयोजित हुई थी जिसमें देश भर से हजारों लड़कियों ने भाग लिया था। बाद में बड़े स्तर की लाडो पंचायत हरियाणा के अलावा राजस्थान व उतर प्रदेश के अयोध्या जनपद स्थित हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलिया लोहानी गाँव में आयोजित की गई थी। बहुत कम समय में सुनील जागलान के लाडो पंचायत देश ही नहीं वरन विदेशों में भी प्रचलित हुई और विदेशी मिडिया ने भी सुनील जागलान के इस प्रयास को बहुत सराहा। लाडो पंचायत के फ़ाऊंडर सुनील जागलान ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि देश भर की लड़कियों के विचारों को संसदीय समिति संसद में रखने का मौक़ा मिला है। जिसमें मैं ज़ोरदार तरीक़े से लड़कियों का पक्ष रखूँगा तथा आशा करता हूँ कि जल्द ही संसद में लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष होने का बिल पारित होगा तथा श्री राम मंदिर के साथ यहॉं माता सीता के नाम से विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा। इससे पहले निर्भया के केस में सुनील जागलान द्वारा हिंसा ग्राम सभा आयोजित करवाकर कमेटी में रिपोर्ट भेजी थी जिसे उस कमेटी द्वारा अंकित कर निर्भया के साथ क्रूरता करने वालों के लिए फ़ॉंसी की मॉंग की थी। सुनील जागलान द्वारा विगत काफी दिनों से लाडो पंचायत के अलावा बेटी बचाओ, सेल्फ़ी विद डॉटर , बेटियों के नाम नेमप्लेट, पीरियड चार्ट, गाली बंद घर जैसे अनोखे व महत्वपूर्ण अभियान शुरू किए हैं। पलिया लोहानी के साथ आस पास के सभी ग्राम पंचायतों की लड़कियों में इस बात को लेकर विशेष उत्साह है। पलिया लोहानी ग्राम पंचायत के प्रधान अभिषेक सिंह ने कहा कि सुनील जागलान के द्वारा किए गए कार्यों से उनके गॉंव की दशा बदल रही है तथा हमें गर्व है कि हमारी पंचायत का नाम भी इसमें शामिल हुआ।
[5/9, 09:24] +91 97937 59046: *अयोध्या डाक मण्डल पीएलआई व्यवसाय में देश में पांचवां तो प्रदेश में मारी बाजी*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*सुकन्या समृद्धि भी प्रदेश में रहा अयोध्या अव्वल*
*उत्कृष्ट कार्यो में पुरस्कृत हुए दर्जनों शाखा पोस्टमास्टर*
अयोध्या। रविवार को अयोध्या प्रधान डाकघर के मीटिंग हाल में अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह की अध्यक्षता में रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट पार्सल के वितरण को शत प्रतिशत अंजाम देने के लिए तथा नए वित्तीय वर्ष 2022 -23 में डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना अन्य व्यवसाय के आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य योजना की बैठक की गई इस बैठक के दौरान ही विगत वर्ष 2021 – 22 में अयोध्या मण्डल के दर्जनों शाखा पोस्टमास्टरों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही यह भी बताते चले कि देश मे पांचवा, उत्तर प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में सर्वाधिक व्यवसाय करते हुए प्रथम स्थान तथा सुकन्या समृद्धि खाता खोलने में प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है द्य इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में अयोध्या मण्डल ने लगातार सर्वाधिक व्यवसाय देकर सर्वोच्च स्थान अर्जित करने में सफलता पायी है इसके लिए मण्डल के एक एक कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई इसके साथ ही श्री सिंह ने इस वित्तीय वर्ष की योजना को अमली जामा पहनाते हुए कहा कि आज से हमारे कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र को सूचीबद्ध करके जनता से जुड़े और उनको बेहतर सुविधा प्रदान करें। श्री सिंह ने यह भी कहा कि आज प्रतिस्पर्धाओ का दौर है हमें जनता से परिवार जैसे व्यवहार के साथ मिलना होगा जिससे लोगो का विस्वास डाकघर के प्रति बना रहे क्योंकि डाकघर ही ऐसा पहला विभाग जहाँ घर शब्द का प्रयोग किया जाता है और घरों में परिवार के सदस्य रहते है द्य इसके साथ ही श्री सिंह ने स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल के वितरण को उसी दिन मोबाइल एप्प के माध्यम से करने पर बल देते हुए शाखा पोस्टमास्टरों को फिर से प्रशिक्षित भी करवाया । इस मौके पर श्री सिंह ने कहा की 9 मई से सभी डाकघर में ग्राहकों को जोड़ने का अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे ग्राहकों घर बैठे खाता व पीएलआई की सुविधा दिया जायेगा द्य इस मौके पर संचालन करते हुए सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मण्डल में डाक जीवन बीमा में पूनम सिंह प्रथम, नीलू सोनी द्वितीय , ग्रामीण डाक़ जीवन बीमा में राम शंकर गुप्ता एव लाल बिहारी सिंह ने प्रथम व द्वितीय स्थान तथा सुकन्या समृद्धि खाता खोलने में धर्मेंद्र सिंह बचत खाता में विजय शंकर रहे अव्वल। इसके साथ ही शाखा पोस्टमास्टर वंदना सिन्हा, कलावती मिश्रा, कंचन सिंह, अशोक मिश्रा, कालीदीन, सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, अमरनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, दीनबंधु को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया द्य इस दौरान सहायक अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, सिंकू रावत, मनोज कुमार, दीपक मौर्य, अभिनव शुक्ला, दिलीप पाण्डेय, चन्द्रेश वर्मा, अजीत कुमार सिंह, कुमार चित्रांकर सहित सैकड़ों शाखा पोस्टमास्टर मौजूद रहे।
[5/9, 09:24] +91 97937 59046: *स्वस्थ मन ही है खूबसूरत मन : नरेन्द्र श्रीवास्तव*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*खूबसूरत मन के मालिकों का हुआ संगम*
*मनदर्शन मिशन का मना भव्य स्थापना दिवस समारोह*
अयोध्या। स्वस्थ व खूबसूरत मिशन के प्रति समर्पित मिशन के बाइसवें स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की। खूबसूरत मन ट्रॉफी के विजेता आशीष श्रीवास्तव, दीपांशी,ऋचा,डॉ साकिब व रामचन्द्र रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ आर केश, आर के सिंह व अधयक्षता डॉ प्रदीप खरे ने। मिशन के फाउंडर चेयरमैन डॉ आलोक मनदर्शन ने मिशन के उद्देश्यों व दर्शन पर प्रकाश डाला।ख़ूबसूरत की परिकल्पना के मापदंड को भी भी बताया गया । खूबसूरत मन लब्धता के चारमन कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल तिवारी ने किया। सम्मानित अतिथियों के अलावा मिशन के पदाधिकारी व स्वयंसेवी मौजूद रहे।
क्या है खूबसूरत मन
– खूबसूरत मन लब्धता। (क्वोसेन्ट ऑफ मेन्टल ब्यूटी ) भी बौद्धिक लब्धता (इंटेलिजेंस क्वोसेन्ट) व भावनात्मक लब्धता (इमोशनल क्वोसेन्ट ) की तरह की ही एक साइको डायनामिक स्केल है जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति की मानसिक ख़ूबसूरती की नींव का खाका बन सकता है। वैसे तो हर व्यक्ति में खूबसूरत दिखने की चाहत प्रबल होती है लेकिन मन की सुन्दरता के प्रति वह न केवल अनभिज्ञ है बल्कि शरीर व मन की ख़ूबसूती के बारीक विभेद भी करने में अक्सर कन्फ्यूज़ होता रहता है । निरपेक्ष सच्चाई यह कि शारीरिक रूप व बौद्धिक उपलब्धि कम रखने वाला व्यक्ति भी खूबसूरत मन का मालिक हो सकता है। मनदर्शन मिशन के मेन्टल ब्यूटी क्वोसेन्ट न्यूमेरेटर में खुशमिजाजी ( सेन्स ऑफ ह्यूमर) संवेदना(अल्ट्रूइज्म) रचनात्मकता (क्रिएटिविटी) व भावनात्मक परिपक्वता (इमोशनल मैच्युरिटी) आते है।जबकि बनावटी, स्वार्थी,ईर्ष्यालु व निहिलिस्टिक व्यक्तित्व विकार डेनोमिनेटर होते है।
[5/9, 09:24] +91 97937 59046: *चौरासी कोसी परिक्रमा का हुआ समापन*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*अयोध्या पहुंचने पर परिक्रमार्थियों का हुआ भव्य स्वागत*
अयोध्या। जय श्रीराम उदघोष के साथ र्चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा 23 दिन बाद रामनगरी अयोध्या पहुंची। श्रीराम जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा के साथ यात्रा का समापन हुआ। साधु-संतों की अगुवाई में निकली 84 कोसी परिक्रमा यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए यहां शनिवार देर शाम पहुंची। परिक्रमार्थियों का रामनगरी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। करीब दो वर्षों बाद हुई इस 84 कोसी परिक्रमा यात्रा ने कुल 23 दिनों में आसपास के जिलों के 110 गांवों से होकर गुजरी। इस दौरान कई गांवों में पड़ाव करते हुए मखौड़ा बस्ती पहुंची। वहां से पूजन अर्चन के बाद अयोध्या की ओर प्रस्थान किया। बता दें कि यह परिक्रमा पांच जनपदों से होकर गुजरती है। परिक्रमा विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवकपुरम से हनुमान मंडल के नेतृत्व में रवाना हुई थी।इस यात्रा के समापन से पहले संतों ने निर्माणाधीन भगवान श्री राम के मंदिर की परिक्रमा की। अयोध्या सांस्कृतिक सीमा की इस परिक्रमा में बस्ती, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी व गोंडा पड़ता है। जिसमे सौ से अधिक प्राचीन व ऐतिहासिक धार्मिक स्थल भी आते हैं। हनुमान मंडल के संयोजक व 84 कोसी परिक्रमा के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज 23 दिन के बाद इस परिक्रमा की समाप्ति हुई है। 22 दिन लगातर भ्रमण के बाद अंतिम पड़ाव में अयोध्या पहुंचे है। रामकोट की परिक्रमा का सीता कुंड पर भी दर्शन पूजन कर अब इस परिक्रमा को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जब साधु संत धार्मिक यात्रा पर निकलते हैं तो बहुत ही कठिनाइयां भी आती हैं। यात्रा के दौरान पानी का भाव तो कहीं रुकने की व्यवस्था नहीं होती। फिर भी सभी परिक्रमार्थियों ने आस्था भाव के साथ भगवान का भजन करते हुए यात्रा को पूरा किया है।
[5/9, 09:25] +91 97937 59046: *मदर्स डे पर सम्मानित की गईं माताएं*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
*विविध आयोजनों में मां को बताया गया अद्वितीय*
अयोध्या। कहते हैं जब ईश्वर हर स्थान पर नहीं पहुँच सका तो उसने मां को अपनी जगह पर भेजा। जिसे लेकर रविवार को मदर्स डे यानी जननी दिवस कार्यक्रम हुए। शहर के रामनगर में घोंटकी पंचायत हॉल में सिन्धु महिला परिवार की तरफ से 12 बुजुर्ग माताओं का सम्मान समारोह किया गया। अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने कहा कि मां के बिना दुनिया अधूरी व अंधेरी होती है। वह वट वृक्ष है जिसकी छाँव में बैठकर राहत महसूस होती है। मां के लिए जितना भी शब्द बोला जाये कम है। महासचिव नीलम रहेजा, उपाध्यक्ष प्रिया वलेशा सचिव शान्ति नारंग, भारती खत्री, चम्पा बजाज, एकता जीवानी, भावना वरियानी, जमुना माखेजा, राशि, दिव्या, हर्षिता, अनीता, हेमा वरियानी, सीमा रामानी आदि सदस्यों ने बुजुर्ग माताओं को वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सुशीला देवी, सरस्वती देवी, पिरभी देवी, लक्ष्मी देवी, चित्रा आहूजा, विद्या रहेजा, पुतली देवी, विमला देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन सभी सिन्धु महिला परिवार ने गीत गाकर स्वागत किया।
इसी तरह अयोध्या धाम चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा वृद्ध महिला आश्रम श्रवण कुंज मन्दिर नयाघाट, अयोध्या में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में परिचर्चा व सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांध्वी सुश्री डा. सुनीता शास्त्री जी ने कहा कि माँ का कोई नहीं है मोल वह होती है तो उसकी ईश्वरीय छाप सुख देती है जब नहीं होती है तब भी उससे आशीर्वाद का कवच हमें सुरक्षा प्रदान करता है। माँ का दर्जा ब्रह्माण्ड से भी बड़ा है। इसीलिये माँ जन्म लेने वाली तथा शिक्षा वैद्य व देवी का अवतार होती है। विशिष्ट अतिथि सांध्वी रामेश्वरी दासी जी ने कहा कि मेरी जीवन की माँ वह मजबूत स्तम्भ है जिनके बल पर अपनी खुद पहचान बना पाई है। माँ का दर्जा सबसे सर्वश्रेष्ठ है। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने कहा कि हम सब में ही कुछ कमियाँ है जिसके कारण मातायें आज वृद्धा आश्रम के सहारे आश्रित हैं। ये बहुत सोचनीय विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कवियत्री डा. स्वदेश मल्होत्रा ने कहा कि जिन बच्चों के पास माता-पिता का शाया आज भी है वह अमर हैं। साक्षात् भगवान उसके साथ है। कार्यक्रम में वृद्ध महिलाओं के लिए सराहनीय कार्य करने वाली माई बाड़ा की महन्थ कृष्णा दासी , वृद्धा महिला आश्रम नयाघाट की अधीक्षिका मीना अवस्थी व आश्रम की काउंसलर नीलम श्रीवास्तव को मातृश्री सम्मान से स्मृति चिन्ह देकर, माल्यार्पण करके व पटका पहनाकर मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह, निरंकार अग्रवाल, उपाध्यक्ष कवीन्द्र साहनी, उपाध्यक्ष सचिन सरीन, उपाध्यक्ष रीता गुप्ता, सचिव एकता टण्डन, मंजूर खान, डिम्पल सोनी, आशीष कौर, सुचिता भल्ला तथा ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष संतोष गर्ग, संजय सरीन, मीना श्रीवास्तव, रीतू सिंह राठौर, शशि रावत, अरूण साहू, कंचन राठौर, महेश शेखावत, डा0 अंशूमान मित्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
[5/9, 09:25] +91 97937 59046: *ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा 22 को पहुंचेगी अयोध्या*
*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*
अयोध्या। भारतीय जन नाट्य संघ द्वारा गत 11अप्रैल से 22 मई तक देश के पांच राज्यों में ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा निकाल रही है। यात्रा 12 मई को अयोध्या नगर में पहुंचेगी। यात्रा में शामिल नाट्य कर्मी बस स्टेशन पर प्रस्तुति देने के बाद स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इप्टा के जनपद अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रेस क्लब में दोपहर 12बजे यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। इसके लिए डा, रघुवंश मणि को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि फैजाबाद का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान विषय पर सूर्य कांत पाण्डेय का भाषण होगा। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा जनगीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
यात्रा के आयोजन को कामयाब बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है।समीति में डा, रघुवंश मणि,स्वप्निल श्रीवास्तव, सूर्य कांत पाण्डेय, अशोक कुमार तिवारी,राम तीर्थ पाठक, अयोध्या प्रसाद तिवारी, जसवंत अरोड़ा, मोतीलाल तिवारी,आर,डी आनन्द शामिल हैं। ढाई आखर प्रेम का सांस्कृतिक यात्रा का मकसद प्रेम जो उम्मीद जगाता है कि बंधुत्व,समता,न्याय,की पैरोकारी करता है,प्रेम जो कबीर बनकर पाखंड पर प्रहार करता हो,प्रेम जो भाषा, धर्म,जाति नहीं देखता और इन पहचानो से मुक्त होकर धर्म निरपेक्षता का आदर्श बन जाता है की स्थापना करना है।

More Stories
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*
कौशाम्बी 13 जनवरी 26*गरीबों की छाती पर बुलडोजर चला कर विकास कर रही है योगी सरकार*
कौशाम्बी 13 जनवरी 26*जैविक खेती बनेगी, स्वस्थ जीवन का आधार–सीडीओ*