[09/12, 11:52] Basudev Yadaw Ayodhya: *निकाय चुनाव का 14 दिसंबर के बाद होगा ऐलान,कड़ाके की ठंड में होगा मतदान,जानें क्यों करना होगा इंतजार!*
लखनऊ।नगर निकाय चुनाव के दावेदारों को चुनाव का अभी और इंतजार करना होगा।निर्वाचन आयोग के 14 दिसंबर के बाद चुनाव का ऐलान करने की उम्मीद है।पहले यह उम्मीद थी कि तीन सीटों पर उपचुनाव की मतगणना के अगले दिन 9 दिसंबर को चुनाव का ऐलान हो सकता है,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,क्योंकि नगर निकाय चुनाव का आरक्षण काफी देरी से जारी किया गया है।जिससे चुनाव का ऐलान भी देरी से होगा।
13 और 14 दिसंबर को शुरू होगा आपत्तियों का निस्तारण
उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम के मेयर 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के अध्यक्ष चेयरमैन का आरक्षण 5 दिसंबर को जारी किया गया था।आरक्षण की आपत्तियों को 12 दिसंबर की शाम तक शासन ने मांगा है। 12 दिसंबर को आरक्षण की आपत्ति आने के बाद 13 और 14 दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण होगा। जिससे नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 14 दिसंबर के बाद ही लगने की उम्मीद है। इससे चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह से 15 जनवरी तक संपन्न होने की उम्मीद है।बता दें कि इस दौरान कड़ाके की ठंड और कोहरा होता है।मतदाताओं को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच मतदान करना होगा।नगर निकाय चुनाव का कार्यकाल अधिकांश निकाय में 5 जनवरी और कुछ में 8 जनवरी तक है।
[09/12, 12:22] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलित हुए साकेत महाविद्यालय के छात्र नेता।महाविद्यालय के गेट पर बंद किया ताला। महाविद्यालय में प्रशासन के विरोध में लगाया नारा। साकेत महाविद्यालय के छत पर चढ़कर छात्र नेता कर रहे हैं विरोध। छत पर चढ़े छात्र नेताओं को नीचे उतारने की कवायद में जुटा महाविद्यालय प्रशासन। गेट बंद होने की वजह से मूकदर्शक बनी अयोध्या पुलिस। 12 दिसंबर को छात्र संघ के चुनाव की हुई थी घोषणा। जिला प्रशासन से अनुमति ना मिलने के बाद रद्द हुआ छात्र संघ चुनाव। छात्र संघ चुनाव रद्द होने के बाद आंदोलित हुए छात्र नेता।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*