अयोध्या08अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की अब तक की बहुत महत्वपूर्ण खबरें
[08/04, 5:30 am] Vasudev Yadav: सादर सूचनार्थ
समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या द्वारा 8 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे जनपद के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेठ रामदयाल मैरिज लॉन में विशाल पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान श्यामलाल पाल जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। अतः आप सभी इलेक्ट्रॉनिक,प्रिंट मीडिया व छायाकार साथियों से निवेदन है की समय से कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम को कवरेज करने की कृपा करें।
लवलेश पांडेय
प्रवक्ता समाजवादी पार्टी
जनपद अयोध्या
9118235308
[08/04, 8:18 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
RSS प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ पहुंचे।
लखीमपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत का आज कबीरधाम में अहम कार्यक्रम,दोपहर 12 बजे सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे,गोला के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,संघ प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।
आज बीजेपी और संघ की अहम बैठक होगी।
समूह बैठक आज सुबह 10 बजे, निरालानगर में आयोजित होगी।,बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे,साथ ही यूपी बीजेपी के कुछ प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल होंगे।
[08/04, 8:32 am] Basudev Yadaw Ayodhya: #फर्क_साफ_है… का लगा पोस्टर
Lucknow
समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने लगा पोस्टर ।
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया पोस्टर ।
बुलडोजर ऐक्शन के बीच किताबें लेकर भागती बच्ची का पोस्टर ।
पोस्टर में दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष बच्ची को सम्मानित करते हुए दिख रहे हैं ।
पोस्टर में बुलडोजर को विध्वंसक शक्ति का प्रतीक दिखाया गया ।
पोस्टर में लिखा गया “एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
। तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना”
बीते दिन अम्बेडकर नगर जिले में घर पर बुल्डोजर चलने से किताब लेकर भाग रही बच्ची का मामला !
[08/04, 10:20 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान, 22 वर्षीय अक्षत कुमार ने फांसी लगाकर की दी जान।आत्महत्या के कारण का नही लगा पता। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बाबा बाजार थाना अंतर्गत नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम के सुनवा गांव का मामला
[08/04, 10:27 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
*शनिधाम मंदिर का घंटा चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार*
अयोध्या:नगर कोतवाली के वजीरगंज जप्ती इलाके में स्थित शनि धाम मंदिर से पीतल के दो वजनी घंटा चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
18 मार्च को देवकाली-फतेहगंज मार्ग पर बने शनि धाम मंदिर से हुआ था घंटा चोरी
भीखपुर के निवासी राहुल सोनी और हैबतपुर निवासी फरियाद ने की थी चोरी ,दोनों को किया गिरफ्तार
दोनों नशे के हैआदी,इसीलिए चोरी की थी।
[08/04, 10:42 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
*बीकापुर से भाजपा विधायक अमित सिंह चौहान के गांव में लाखों की चोरी*
चोरों ने घर वालों को एक कमरे में बंद कर 25 हजार रुपए नगद व लाखों की आभूषण को किया पार, छत पर चढ़कर जीने के दरवाजे को तोड़कर पहुंचे थे घर के अंदर,जिस घर में घर वाले सो रहे थे बाहर से कुंडी बंद कर बाकी अन्य कमरों में की चोरी, थाना रौनाही के महोली गांव का मामला,विधायक अमित सिंह चौहान के पेट्रोल पंप के सामने अश्वनी दुबे के घर में हुई लाखों की चोरी।
[08/04, 10:42 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार*
44,000 पदों पर भर्ती की जाएगी
शासन को भेजी गई भर्ती की नियमावली
कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी
पहले चरण में 22,000 होमगार्ड भर्ती किए जाएंगे
20% महिलाएं होंगी पहले चरण की भर्ती में
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होमगार्ड मुख्यालय ने नियमावली तैयार की।
[08/04, 11:57 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
40 वर्षीय व्यक्ति मनोज कुमार ने अपने घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटक कर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना इनायतनगर के कोटवा गांव का मामला।
[08/04, 11:57 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का बयान, वक्फ बिल संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पारित हुआ है,इसने कानून का रूप ले लिया है,अपर्णा राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यशाला में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंची है, इस दौरान राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि महिला आयोग की ओर से यह अच्छी पहल की गई है, देश भर के महिला आयोग की प्रतिनिधि इस वक्त अयोध्या में मौजूद हैं, वह सभी रामलला के दर्शन भी करेंगी, कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी मौजूद, अवध विश्वविद्यालय में चल रहा she is a change maker कार्यक्रम।
More Stories
सहारनपुर20अप्रैल25*विश्व हिंदू महासंघ ने की पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग।*
बांग्लादेश20अप्रैल25 में हिंदू नेता की पीट-पीटकर हत्या!
दिल्ली 20अप्रैल25में वक्फ की 250 बीघा जमीन कांग्रेस ने हथिया ली’,मौलाना रशीदी का बड़ा खुलासा..!*