अब्दुल जब्बार
अयोध्या06सितम्बर24*भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता के निर्माण में अवैध हस्तक्षेप रोकने की मांग
जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता देंगे धरना
भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता के निर्माण में विपक्षी का अवैध हस्तक्षेप रोकने की मांग को लेकर शिकायती पत्र देकर कहा गया है कि यदि जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता शनिवार को तहसील प्रांगण में धरना देने को बाध्य होंगे।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता राम सिंह पुत्र रामदेव निवासी कोटवा सिपहिया मजरे नये का पुरवा ने एसडीएम रुदौली को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके बने हुए मकान के ऊपर दीवाल बनाकर लेंटर डालने की व्यवस्था कर रहा था कि विपक्षी उसी गांव के दबंगई के बल पर लगी हुई शटरिंग को उखाड़ दिया जिसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।भा कि यू के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि जल्द मामलों का निस्तारण नहीं कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मजबूर होकर शनिवार को रुदौली तहसील प्रांगण में धरने के लिए बाध्य होगा।जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।
More Stories
रीवा14अक्टूबर25*पंचायत सचिव की अश्लील हरकत महिला रोजगार सहायक से सरेराह की छेड़छाड़, मामला दर्ज*
मथुरा14अक्टूबर25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जनपद के सभी थानों में महिलाओं एवं बच्चियों को जागरूक किया*
मथुरा 14 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस ने 03 गुमशुदा बच्चों को 04 घण्टे के अन्दर किया सकुशल बरामद*