अब्दुल जब्बार
अयोध्या06दिसम्बर24*दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत,हेलमेट न लगाना पड़ा भारी
भेलसर(अयोध्या)यातायात माह में चंद दिन पहले हेलमेट वितरित कर हेलमेट लगाकर चलने की अपील नजर अंदाज करना कोतवाली रुदौली के दो युवकों पर भारी पड़ गया।कोतवाली रुदौली क्षेत्र में गुरुवार की रात अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात लगभग साढ़े 6 बजे शहर के मोहल्ला पूरे बसावन निवासी मोहम्मद मुस्तकीम उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र श्री मोहम्मद जहीर वैवाहिक समारोह से वापस अपने घर रुदौली लखनऊ अयोध्या हाईवे से आ रहे थे।भेलसर में फायर स्टेशन के सामने अज्ञात वाहन ने मोहम्मद मुस्तकीम को टक्कर मार दी।घायल अवस्था में चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया।अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।दूसरी घटना कोतवाली रुदौली के रुदौली बाबा बाजार मार्ग पर गुरुवार की शाम लगभग आठ बजे घटी।जिसमें थाना मवई के ग्राम फरीदपुर निवासी मोहित शर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र विजय चंद्र शर्मा दिल्ली जा रहे अपने भाई अंशु को रुदौली रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस घर जा रहे थे।मड़हा नदी पुल से पहले रोड को क्रॉस कर एका एक निकले सियार को बचाने के चक्कर में बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। काफी दूर तक मोहित शर्मा सड़क पर रगड़ते हुए चले गए।इस बीच स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।जहां चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया की मोहम्मद मुस्तकीम और मोहित शर्मा के शव का पंचनामा किया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।बताया घटना में मृतक दोनों बाइक सवारों ने नहीं लगाया था।दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य करा दिया गया।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक