अयोध्या04जनवरी25*यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी जी मुलाकात की है*
*अपनी ही पार्टी की सरकार पर आरोपों की बौछार करने वाले आशीष पटेल ने कल देर शाम मुख्यमंत्री से मुलाकात की। ये मीटिंग करीब घंटा भर चली। उसके बाद मंत्री आशीष पटेल दिल्ली के किए रवाना हो गए*
टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रमोशन घोटाले पर पटेल बिफरे हुए हैं। उनका कहना है कि अकेले उन पर ही इल्ज़ाम क्यों सब शामिल है इसमें इसलिए सीबीआई से जांच करवाई जाए।
STF पर अपने खिलाफ साजिश रचने और सीने पर गोली मारने की धमकी देने तक की बात मंत्री ने पार्टी की खुली मीटिंग में कही थी।
कल देर शाम सीएम योगी ने उन्हें तलब करके मामले के बारे जानकारी ली।
अब आशीष पटेल दिल्ली रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि वहां वो बीजेपी आलाकमान से मुलाकात करेंगे।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!