May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03अप्रैल24*तहसील रुदौली के अधिवक्ताओं ने एक बेसहारा साधु का किया अंतिम संस्कार,जिसकी सर्वत्र हो रही है प्रशंसा

अयोध्या03अप्रैल24*तहसील रुदौली के अधिवक्ताओं ने एक बेसहारा साधु का किया अंतिम संस्कार,जिसकी सर्वत्र हो रही है प्रशंसा

अब्दुल जब्बार

अयोध्या03अप्रैल24*तहसील रुदौली के अधिवक्ताओं ने एक बेसहारा साधु का किया अंतिम संस्कार,जिसकी सर्वत्र हो रही है प्रशंसा
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील के शिव मंदिर में वर्षों से पूजा पाठ करने वाले साधु सीताराम बाबा 60 वर्ष की राजर्ष दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या में मृत्यु हो जाने पर तहसील रुदौली के अधिवक्ताओं की मानविक संवेदना जाग उठी और पूर्व बार अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा व अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद पिंटू के नेतृत्व में
तहसील रुदौली के दर्जनों अधिवक्ताओं ने अस्पताल से दिवंगत साधु का शव लेकर अयोध्या के नया घाट पर जाकर विधि विधान पूर्वक बाबा सीताराम का अंतिम संस्कार किया जिसकी पूरे तहसील क्षेत्र में चर्चा तथा प्रशंसा का विषय बना हुआ है।
अयोध्या में बाबा के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले अधिवक्ताओ में दीपक कुमार,संदीप यादव,हरिशंकर वर्मा,ज्वाला प्रसाद,नंद किशोर,अखंड प्रताप सिंह,सुरेंद्र यादव,लाल मणि यादव,मोo कलीम, सहित तहसील के देश राज,छोटेलाल,राम प्रकाश,राम शंकर सहित अन्य लोग शामिल हुए । बाबा सीताराम तहसील रुदौली प्रांगण में बने शिव मंदिर में वर्षों से पूजा पाठ किया करते थे जिनके भोजन,आवास की व्यवस्था सभी अधिवक्ता गण किया करते थे इनका कोई परिजन नहीं था लगभग एक माह पूर्व सीताराम बाबा की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो अधिवक्ता रामेश्वर पिंटू व इंद्रसेन मिश्रा सहित सभी अधिवक्ताओं ने धन एकत्र कर उनको दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती किया और बराबर दवा,खर्चा भिजवा कर देखभाल करते रहे।मंगलवार की रात्रि में उनके निधन का समाचार पाते ही रुदौली तहसील में शोक की लहर दौड़ गई।अधिवक्ताओं द्वारा किए गए इस मानविक कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है की एक अनाथ साधु की इस प्रकार से अंतिम संस्कार किया जाना यह आज उन संतानों के लिए एक सबब है जो अपने जीवित माता-पिता को वृद्धाश्रम भेज देते हैं। पूर्व अध्यक्ष राम भोला तिवारी,अधिवक्ता शतींद्र प्रकाश शास्त्री,बलदेव शर्मा,आशीष वैश्य ने अधिवक्ताओं के इस कार्य की सराहना कर उनको सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।

About The Author