[6/2, 12:58] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव*
*बोलेरो पिकअप ने पानी टैंकर में मारी टक्कर*
*दो लोग घायल*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग मटौली गांव कट के समीप अनियंत्रित बोलेरो पिकअप संख्या यूपी 53 जीटी 9313 ने पीछे से पानी टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे हाईवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव व कांस्टेबल मोनिस अली ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भिजवाया।क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से किनारे कराकर यातायात को चालू कराया।पिकअप चालक राम सजील व मो शमसाद निवासी ग्राम छेदी गड़वा थाना बांसगांव जिला गोरखपुर के निवासी है।हाईवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
[6/2, 12:58] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*अवैध पेड़ कटान की सूचना पर पहुंची पुलिस तो भाग खड़े हुए आरोपी*
*रात के अंधेरे में दर्जनों हरे पेड़ों पर चले आरे*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा गांव में रात के अंधेरे में दर्जनों हरे भरे पेड़ों पर चोर आरा चलाकर पेड़ काट रहे थे।जिसकी भनक रात्रि गस्त कर रहे हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव को हुई।हाईवे चौकी प्रभारी जब भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे तो पेड़ काट रहे चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।मौके से बेश कीमती 9 नीम के हरे पेड़ व 2 महुआ के कटे पेड़ बरामद हुए।साथ ही कटे पेड़ो को ले जाने वाली पिकअप संख्या यूपी 42 सीटी 1885 जो भागते वक्त रास्ते मे फंस गई जो चोर छोड़ कर भाग गए।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मौके से पेड़ काट रहे चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।वहीं 11 कटे पेड़ों को कब्जे में ले लिया गया है चोरी में शामिल पिकअप वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है।चोरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
[6/2, 12:58] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*मलिक अंसार सभासद के इन्तिक़ाल पर शोक की लहर*
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के मलिकज़ादा वार्ड के सभासद मलिक अन्सार का इंतेकाल हो गया जिनकी मिट्टी बाद नमाज़ असर पूरे मलिक मुमताज स्कूल के सामने की गई।सभासद मलिक अन्सार के इंतिक़ाल की खबर सुनकर उनके आवास पर उनके चाहने वालो का तांता लग गया।उनकी मिट्टी में काफ़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की।
चेयरमैन जब्बार अली,मो0 रईस खान,निशात अली खान,डॉ0 नेहाल रज़ा,डॉ0 साजिद हुसैन,शाहिद हुसैन रूमी,मो0 अतीक खान,गया शंकर एडवोकेट,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,मुनव्वर अली,अख्तर अली खान,गुलाम अन्सारी,उस्मान अन्सारी,मो0 हमीम खान,हसन शेख,अहमद जमाल अज़मी,अतीक सिद्दीकी,शकील अन्सारी,रजनीश कश्यप,मो0 जमील,इक़बाल उसमानी,मुमताज राइन,मो0 अबरार,मो0 शारिक,सिद्दीक मंज़र,उस्मान अन्सारी,अशीष वैश्य,अमित कुमार गर्ग,राम किशन चुन्नू आदि ने सभासद मलिक अन्सार के इन्तिक़ाल पर गहरा दुख प्रकट किया है।
[6/2, 12:58] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
*पूर्व प्रधान निजाम अशरफ की मौत से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल*
भेलसर(अयोध्या)ग्राम चन्द्रामऊ बैरम के पूर्व प्रधान निजाम अशरफ खां की सड़क हादसे में हुई मौत से गांव ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।इस दर्दनाक हादसे की खबर जिसने ही सुनी वह अवाक रह गया।निजाम अशरफ की लोकप्रियता का आलम यह था कि विभिन्न दलों के लोग हादसे की खबर सुनकर रुदौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।निजाम अशरफ खां करीब तीस वर्ष की उम्र में पहली बार ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित हुए।उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा।लगातार चार बार ग्राम प्रधान पद का चुनाव जीत कर रिकार्ड बनाया।इतना ही नही निजाम अशरफ विधान सभा हो या लोक सभा जिस दल में थे उस दल के प्रत्याशी को अपने गांव से जिता कर भेजते थे।यही उनमे खूबी थी।पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां ने पूर्व प्रधान की सड़क हादसे में हुई मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि निजाम अशरफ एक सरल स्वभाव के नेक इंसान थे।उनकी जनता में गहरी पैठ थी।सपा जिला सचिव मो0 रईस खां ने भी पूर्व प्रधान की हुई मौत पर गहरा अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि निजाम अशरफ ने बहुत ही कम उम्र में ही अपनी ईमानदारी और मेहनत की बदौलत बीस साल तक जनता के दिलों पर राज किया।सपा नेता चौधरी शहरयार ने हादसे की सूचना पर तत्काल सीएचसी पहुंचे उसके बाद पोस्ट मार्टम हाउस तक साथ मे थे।निजाम अशरफ खां की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि निजाम अशरफ को लोग बड़ी सम्मान की नजर से देखते थे।वह एक बेहद ईमानदार आदमी थे कभी भी उनपर कोई गलत आरोप नही लगा था।
[6/2, 12:59] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*विधायक ने गाँवो में निर्मित 15 इंटरलॉकिंग मार्गो का किया लोकार्पण*
*विधायक ने लोकार्पण के दौरान सभी कार्यो का निरीक्षण भी किया*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत विभिन्न ग्राम पंचायतो की ग्रामीण बास्तियो की गालियो मे आवगमन को सुगम बनाने हेतु इण्टरलाकिंग मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया जिसका बुधवार को क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर 15 इंटर लाकिंग मार्गो का लोकार्पण किया। विधायक श्री यादव ने ग्रामीण बास्तियो मे जाकर 28 मे से पूर्ण रुप से निर्मित 15 मार्गो का लोकर्पण किया है।जबकि शेष इंटरलॉकिंग मार्ग का कार्य चल रहा है। विधायक श्री यादव सबसे पहले मटौली पुरवा से मडकियन पुरवा पहुंच कर नव निर्मित इण्टर लाकिंग मार्ग का लोकार्पण किया।इसी क्रम में बरगदी मजरे पुराय,पूरे काजी मजरे बाबू पुर,सहबाजचक,रमई का इन्दारा,मोहम्मद पुर दाउद पुर,बादे का पुरवा मजरे नरौली,नया पुरवा मजरे नरौली,बाजार पुरवा,धौकल पुरवा,नेवरा,नौरोज पुर,तालगाँव,बनमऊ से भसौली खंडजा सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया।
विधायक ने लोकार्पण के दौरान इंटरलॉकिंग मार्गों का निरीक्षण भी किया और गुडवत्ता को परखा।कई जगह कमियों को देखकर ठेकेदार को फटकार लगाई और मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।वही पूरेकाजी में निरीक्षण के दौरान कार्य अधूरा देखकर विधायक ने उक्त इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण नही किया और अधुरा कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।लोकार्पण के अवसर पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,राम प्रेस यादव,विक्रमा यादव,भीम सिंह यादव,भानू यादव,समाजसेवी जगन्नाथ यादव,सुरेंद्र यादव,किशोरीलाल भारती,बृजेश यादव,कुलदीप सिंह यादव,जुनेद अहमद,मोहम्मद खान,गिरधारी यादव सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।
[6/2, 12:59] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*पीडब्लूडी द्दारा लगे लाल निशान पर आज से हटना था अतिक्रमण*
भेलसर(अयोध्या)भेलसर से रुदौली नगर के मुख्य मार्ग पर 2 जून से अतिक्रमण हटाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से संदेश दिया गया।पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग ने नक्शा के अनुसार रुदौली मार्ग के दोनों ओर पैमाइश कर लाल निशान भी लगा दिया था।विभाग द्दारा लगाए गए निशान की जद में कई मकान व दुकानें भी आ गई है।पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अवैध कब्जेदारों को चेतावनी दी गई कि खुद ही अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटवाया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा।इस संबंध में रुदौली एसडीएम स्वप्निल यादव ने भी बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अतिक्रमण हटवाने के लिए आदेश आ गया है।
*पीडब्लूडी का अंतिम अवसर*
*एक हफ्ते मे स्वयं तोड़ ले अतिक्रमण,नहीं तो चलेगा बुलडोजर*
*विधायक रुदौली के प्रयास से टली डेट*
रुदौली क्षेत्र अंतर्गत भेलसर बाबा बाजार मार्ग पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पीडब्लूडी ने विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव के प्रयास से अतिक्रमणकरियो को अंतिम अवसर दिया है जिसके अंतर्गत भेलसर रुदौली मार्ग व रुदौली बाजार में व्यापारियों को एक सप्ताह के भीतर पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए गए लाल निशान तक अतिक्रमण को हटाना होगा।यदि एक सप्ताह में अतिक्रमण न हटाया गया तो पीडब्ल्यूडी अतिक्रमण को हटाने का कार्य करेगा व जुर्माना भी वसूल करेगा।
[6/2, 12:59] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*दो बाइकों की जोरदार भिडंत में पूर्व प्रधान की मृत्यु,तीन अन्य घायल*
*4 बार प्रधान रहे निजाम अशरफ खां की सडक हादसे में हुई मौत*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के बाबा बाजार मार्ग पर बुधवार की सुबह भोर मे मत्था नेवादा स्थित पेट्रोल पंप के निकट दो बाईकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर में चन्द्रामऊ बैरम निवासी मो.माजिद खान के वालिद पूर्व प्रधान निजाम अशरफ खां की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर भेजा गया।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार ग्राम चंद्रामऊ बैरम के पूर्व प्रधान निजाम अशरफ खां अपने एक साथी के साथ बाइक से किसी जरूरी काम से रुदौली जा रहे थे।जैसे ही वह सरैंया मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे वैसे ही विपरीत दिशा से बाइक से बारात से वापस लौट रहे ग्राम बहांपुर निवासी कृष्णा रावत की बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई।इस हादसे में दोनो बाइक पर सवार लगभग तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने पूर्व प्रधान निजाम अशरफ को मृत घोषित कर दिया।अन्य घायलों का इलाज सीएचसी पर अभी चल रहा है।पूर्व प्रधान की मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।भेलसर चौकी प्रभारी संतोष उपाध्याय ने बताया की पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।