अयोध्या 31दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[31/12, 9:57 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज।
11:05 पर अयोध्या पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी, 3:20 तक राम मंदिर में रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुष्ठान में लेंगे भाग, राम लला करेंगे दर्शन पूजन।
पौष शुक्ल की द्वादशी को 2024 में हुआ था राम लला की प्राण प्रतिष्ठा।
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मना रहा है राम मंदिर ट्रस्ट।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का करेंगे अयोध्या में स्वागत।
लगभग 4 घंटे रामनगरी में रहेंगे रक्षा मंत्री ,राम मंदिर के प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में करेंगे सहभागिता।
मां अन्नपूर्णा के मंदिर पर करेंगे ध्वजारोहण।
राम मंदिर के निकास द्वार अंगद टीला पर करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को संबोधित।
[31/12, 9:57 am] Basudev Yadaw Ayodhya: मथुरा में साधु-संतों के विरोध के बाद न्यू ईयर पर होने वाला एक्ट्रेस सनी लियोनी का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया। इसे लेकर संत समाज ने कड़ी नाराजगी जताई थी। संतों का कहना था कि ब्रज भूमि में इस तरह के कार्यक्रम धार्मिक परंपराओं के खिलाफ हैं। फूहड़ता और अश्लीलता परोसने वाले कार्यक्रम स्वीकार नहीं किए जा सकते। इससे श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचेगी।
दरअसल, मथुरा के द ट्रंक होटल में 1 जनवरी को रात 9 बजे एक्ट्रेस सनी लियोनी की DJ परफॉर्मेंस थी। उनके आने का पूरा प्लान तैयार हो गया था। कार्यक्रम के लिए बतौर दर्शक 300 लोगों के आने की भी व्यवस्था की गई थी। उसके एंट्री टिकट तय किए गए थे। टिकट की कीमत 20 हजार से 2 लाख रुपए तक थी।
बताया गया कि 4 कैटेगरी के टिकटों में ‘हट’ की कीमत 2 लाख, ‘कबाना’ की एक लाख, ‘हाई टेरेस सिटिंग’ की 60 लाख और ‘कपल स्टैंडिंग’ की कीमत 20 हजार रुपए तय की गई थी। हालांकि, टिकट को लेकर आयोजकों ने कुछ भी जानकारी नहीं दी थी।
कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद होटल के मालिक मितुल पाठक ने बताया- सनी लियोनी को DJ पर परफॉर्मेंस करती हैं। देश भर में वो ऐसे कई इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। हम सभी नॉर्म्स को पूरे कर रहे थे। लेकिन, जब संतों की रजामंदी नहीं है तो हमें फैसला वापस लेना पड़ा।
[31/12, 9:57 am] Basudev Yadaw Ayodhya: उत्तर प्रदेश-
वर्ष की अंतिम और पंकज चौधरी की पहली कोर ग्रुप की बैठक लखनऊ में संपन्न –
CM योगी आदित्यनाथ, DCM केशव मौर्य, DCM ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह , क्षेत्र प्रचारक पूर्वी अनिल , पश्चिम के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र और अन्य उपस्थित रहे , बैठक में संगठन और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई !!
****
ताजपोशी के बाद बैठक,आना जाना , अभिनंदन के बीच सभी को
संगठन का ऊँट किस करवट बैठेगा इसका इंतज़ार है ,
पंकज चौधरी की टीम में आने के लिए सभी दावेदार गुणा गणित में लगे हैं ,पंकज चौधरी किसके करीबी हैं , खोजबीन जारी है ,
पंकज जी की बड़े स्तर पर ब्रेन मैपिंग जारी है,
कोई IRS सेट कर रहा है , कोई उनके दोस्तों पर काम कर रहा है , कोई रमापति जी के एंगल से लगा है,
कोई कुर्मी एंगल से जुटा है , कोई बता रहा है नेपाल से रास्ता बन सकता है ,कोई कह रहा रास्ता बन गया है लिस्ट देखिएगा,काम हो गया है,
साजिशों , सिफारिशों का दौर जारी है , देखना दिलचस्प होगा परिणाम क्या आता है ..
मसले को ऐसे समझिए –
किसी ने सही लिखा है –
सपेरे बीन लिए बैठे हैं ,तो सांप भी दूरबीन लिए बैठे हैं !!
[31/12, 9:57 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या ।
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर राम मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान का क्रम हुआ शुरू ।
गणपति पूजा मंडल पूजन के साथ भगवान राम के मंदिर में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान।
11:30 बजे देश के रक्षा मंत्री पहुंचेंगे राम जन्म भूमि पर, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ पर होंगे शामिल।
किया जाएगा रामलला का अभिषेक उतारी जाएगी प्रकाटोत्सव आरती ।
राम मंदिर परिसर के निकास द्वारा अंगद टीला पर राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ करेंगे संबोधित।
राम भक्तों के साथ अयोध्या जनपद के लगभग 1200 संतो को किया गया है आमंत्रित।
राम मंदिर परिसर में किया गया है संत समाज का आमंत्रित।
[31/12, 8:10 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*बस और ट्रक में टक्कर तीन घायल*
अयोध्या।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा बाजार में अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर बीती रात डबल डेकर बस और ट्रक में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में हैदराबाद तेलंगाना के तीन हुए घायल । सूचना पर पहुंचे पूराकलंदर प्रभारी मनोज शर्मा ने घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया।
[31/12, 8:10 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
अयोध्या।
माता अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, जिस तकनीक से राम लाल के मंदिर के शिखर पर हुआ था ध्वजारोहण, उसी तकनीक से हुआ माता अन्नपूर्णा मंदिर के भी शिखर पर ध्वजारोहण।
[31/12, 8:10 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *साइबर अपराधों से बचाव हेतु जन-जागरूकता संदेश*
*साइबर अपराधों से बचाव के लिए अयोध्या पुलिस आमजन से अपील करता है कि वे निम्नलिखित सावधानियों का पालन करें:*
*🔒 सुरक्षा के मुख्य बिंदु*
➡️बैंक कर्मचारी/अधिकारी कभी भी फोन पर बैंक डिटेल्स नहीं मांगते। किसी भी कॉल पर अपनी बैंक जानकारी साझा न करें।
➡️किसी भी तरह के ऑफर/लॉटरी के लालच में न आएं और अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
➡️अज्ञात नंबर से कॉल आने पर अपना खाता या एटीएम नंबर किसी को न बताएं।
➡️एटीएम पर किसी अजनबी से मदद न लें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मददगार बनता है तो तुरंत पुलिस सहायता नंबर 112 पर कॉल करें।
➡️इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कभी भी सार्वजनिक स्थानों (साइबर कैफे, पार्क, भीड़-भाड़ वाले स्थान) पर न करें।
➡️सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मजबूत पासवर्ड रखें, सरल पासवर्ड का प्रयोग न करें।
➡️क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर आए अज्ञात कॉल पर कोई जानकारी न दें।
➡️आधार कार्ड के उपयोग हेतु अपना फिंगरप्रिंट किसी को न दें।
➡️फेसबुक पर किसी अजनबी को फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजें और न ही स्वीकार करें।
➡️बिजली बिल/कनेक्शन कटने संबंधी मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल न करें।
➡️किसी भी गिफ्ट या इनाम ऑफर के बहकावे में अपनी व्यक्तिगत या बैंक जानकारी साझा न करें।
➡️बैंक सहायता हेतु केवल बैंक द्वारा जारी आधिकारिक हेल्पलाइन नंबरों पर ही कॉल करें। गूगल से नंबर खोजने से बचें।
📞*सहायता हेतु*
*साइबर धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।*
*ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए cybercrime.gov.in पर जाएं।*
[31/12, 8:14 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *बड़ी ख़बर…*
*विनय सिंह के साथ ही धनंजय सिंह पर भी एफआईआर दर्ज*
लखनऊ में आने जाने के रास्ते पर दीवार उठाने और धनंजय सिंह का नाम देकर धमकाने का मामला।
इसी मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह को भी हटाया गया है।
[31/12, 8:14 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *गोरखपुर ब्रेकिंग*
*पूर्व मंत्री स्व जमुना निषाद के पुत्र को मनबढ़ भाई ने मारी गोली*
बाल बाल बचे अमरेंद्र निषाद
गुलरिहा थाने में दी तहरीर
बड़े पिता के पुत्र ने जमीनी रंजिश में चलाई गोली।
[31/12, 8:14 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *उत्तर प्रदेश में मतदेय स्थलों की संख्या में बड़ी वृद्धि*
403 विधानसभा के मतदेय स्थलों का संभावन प्रस्ताव मंजूर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी जानकारी
अब एक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे
पहले 1500 मतदाताओं के आधार पर सम्भाजन हुआ था
मतदेय स्थलों की संख्या 162486 से बढ़कर 1,77,516 हुई
कुल 15,030 नए मतदेय स्थल सृजित किए गए हैं
नए स्थलों पर अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारी तैनात होंगे
23 दिसंबर 2025 को ECI ने प्रस्ताव को अनुमोदित किया।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….