अब्दुल जब्बार
अयोध्या 23जुलाई25*बारिश न होने से किसानों की फसलें खतरे में
धान के खेतों में पड़ रही दरारें
भेलसर(अयोध्या)समय से बारिश न होने के कारण धान के खेतों में पड़ी दरारें देखकर किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। खेतों में रोपे गए धान सूख रहे हैं जिसे देखकर किसान काफी बेहाल हैं। क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति के चलते नलकूप भी बंद पड़े हैं जिस कारण किसानों को धान की सिंचाई करना और भी कठिन हो गया है।
क्षेत्र के किसान कमल तिवारी उर्फ कल्लू, महाराज,मुलायम यादव, महादेव यादव, नजमुद्दीन,अतुल कुमार,उमेश कुमार,अब्दुल वहीद फेकू,राम अचल रावत, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार,ओम प्रकाश व मोहम्मद सईद आदि किसानों का कहना कि बारिश न होने के कारण धान की रोपाई वाले खेतों में दरारें पड़ गई हैं और फसलें सूखने की कगार पर हैं। सिंचाई के लिए पम्पी सेट ही एकमात्र सहारा बन गया है जिससे न केवल श्रम बढ़ा है बल्कि समय और पानी दोनों की भारी कमी महसूस हो रही है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही बारिश नहीं हुई और बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ तो धान जैसी मुख्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।किसानों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की बारिश न होने की स्थिति में वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को तत्काल दुरुस्त कराया जाए जिससे किसान खेत मे रोपे गए धान की सिंचाई करके फसल को बचा सकें।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली