अयोध्या 20 अगस्त *सडक दुर्घटना घायल सीएचसी मे कार्यरत आईसीटीसी काऊंसलर की इलाज के दौरान हुई मौत*
सोहावल- अयोध्या
रौनाही थाना क्षेत्र ड्योढी कोटिया सम्पर्क मार्ग पर बाईक मे दुपट्टा आ जाने के कारण गम्भीर रुप से घायल इसी थाना क्षेत्र कोटिया पूरे गंगा शुक्ल निवासीनी डा वदना सिंह का इलाज के दौरान आज तडके मौत हो गयी।
इस बाबत मे डा ए के सिंह ने बताया कि वंदना शुक्ला। सामुदायिक स्वास्थय केंद्र सोहावल मे आई सी टी सी के पद पर तैनात थी।विगत 11अक्तूबर की शाम को बाईक से पति के साथ जा रही थी।दुपट्टा पहिया मे आ जाने से सडक पर गिर गयी थी।सिर मे गम्भीर चोट आने के कारण लखनऊ रैफर किया गया़।हालत मे सुधार नही होने डाक्टरो के जबाब दे दिया ।परिजनो अयोध्या जिला अस्पताल़ मे भर्ती करा दिया।इलाज के दौरानआईसीटीसी काऊंसलर की मौत हो गयी।सहयोगी की हुई मृत्यु की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी फार्मेसिस्ट कृपा शंकर उपाध्याय के नेतृत्व मे एक मिनट का मौन रखा गया़!सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रधान राजेश प्रताप सिंह ने आइसीटीसी काउंसलर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*