अयोध्या 20दिसम्बर 25*पस्तामाफी पंचायत भवन में 225 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया
शीतलहर से बचाव की पहल
भेलसर(अयोध्या)कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत भवन पस्तामाफी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत तराई क्षेत्र के ग्राम अब्बूपुर, पस्तामाफी, बरई, सराय नासिर, मुजहना, सलाहपुर, हरौरा गुजरान, हरौरा कुर्मियान, कैथी मांझा, खैरी सहित अन्य गांवों के 225 से अधिक गरीब, असहाय, वृद्ध एवं विधवा व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम में विधायक राम चंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ तहसीलदार विजय गुप्ता, गन्ना समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा, राजस्व निरीक्षक अनिल यादव, चौकी इंचार्ज शंकर लाल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल नकछेद भारती सहित दीपचंद्र यादव, सुशीला यादव, शिव प्रताप एवं संबंधित ग्रामों के प्रधान भागीरथ, राकेश वर्मा, अरविंद वर्मा व राम सदल मौजूद रहे।अतिथियों ने शीतलहर के प्रकोप से प्रभावित जरूरतमंदों के लिए इस पहल को जनकल्याणकारी बताया और भविष्य में भी ऐसे राहत कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने पर जोर दिया। कंबल पाकर लाभार्थियों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 *सीएम ने सुनी सभी फरियादियों की फरियाद। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * देश प्रदेश और खेल की प्रमुख खबरें। …
बिहार 19 जनवरी 26 * बिहार में स्थापित हुआ विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग। ….