November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 11नवम्बर 25*व्यवसाई की लाश बनमऊ के जंगल में पाई गई

अयोध्या 11नवम्बर 25*व्यवसाई की लाश बनमऊ के जंगल में पाई गई

अयोध्या 11नवम्बर 25*व्यवसाई की लाश बनमऊ के जंगल में पाई गई

भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार के अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान से घर वापस हो रहे व्यवसाई की लाश थाना बाबा बाजार के बनमऊ जंगल में पाई गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के मोहल्ला नयागंज निवासी राम प्रकाश यज्ञसैनी का बाबा बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान है।सोमवार की रात राम प्रकाश घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी रात में तलाश की।रात में राम प्रकाश का पता नहीं चला।मंगलवार को राम प्रकाश के थाना बाबा बाजार के बनमऊ जंगल के निकट बाइक समेत पड़े होने की जानकारी मिली तो पहुंची पुलिस ने सीएचसी रुदौली पहुंचाया।सीएचसी के चिकित्सक ने राम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।बड़े भाई पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष शिव रामयज्ञ सैनी ने बताया राम प्रकाश अपनी बाइक से बीती रात बाबा बाजार में अपने होटल से घर के लिए निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे।थाना प्रभारी शैलेन्द्र आजाद ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।बाइक सड़क किनारे गड्ढे में पाई गई है।

Taza Khabar