January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या ३ जनवरी २६ * एयरटेल टावर लगाए जाने के संबंध में ग्रामीणों में भारी आक्रोश। .

अयोध्या ३ जनवरी २६ * एयरटेल टावर लगाए जाने के संबंध में ग्रामीणों में भारी आक्रोश। .

अयोध्या ३ जनवरी २६ * एयरटेल टावर लगाए जाने के संबंध में ग्रामीणों में भारी आक्रोश। .


बिना सहमति के रिहायशी एरिया आवास के पीछे एयरटेल टावर लगाए जाने के संबंध में ग्रामीणों में भारी आक्रोश

यह पूरा मामला जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली चौकी स्थित अंजनीपुरम कॉलोनी का है।

जहां की निवासिनी डां० अनामिका त्रिपाठी नगर निगम आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए टावर ना लगाए जाने के संबंध में लगाई न्याय की गुहार

जहां पर बात करें तो अंजनीपुरम कॉलोनी में बालबंदी गृह घनी बस्ती व दुधारू जानवरों के तबेला से कसी पडी है।

जिसकी जानकारी जनपद के पत्रकारों को होने पर कल सांय काल वीडियो कवरेज करने गए पत्रकारों पर दबंग व्यक्ति रामजनम यादव के द्वारा धमकी देते हुए पहचानने की बात कही मोबाइल चीता के सामने

वही मोबाइल चिता के पुलिसकर्मी कड़ी फटकार लगाते हुए कहा एयरटेल कंपनी वालों को व स्वयं चौकी पर आइए किस आदेश पर और किस मानक पर टावर लगाया जा रहा है।

अब देखने की बात है कि नगर निगम आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा ऐसे दबंग व्यक्ति पर किस प्रकार कार्रवाई की जाती है व अंजनी पुरम कॉलोनी वासियो को किस प्रकार मिलता है न्याय यह देखने का विषय है।
ब्यूरो रिपोर्ट

Taza Khabar