अयोध्या २ जनवरी २६ * सड़क दुर्घटना में युवक घायल हालत गम्भीर। ..
दर्शन नगर रेफर
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती किया जहाँ डाक्टरों हालत गंभीर देखते हुए दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुज्जफरपुर गांव के पास लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बालू लदे ट्रक से टकराकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दिया जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल युवक को सोहावल तहसीलदार ने अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर तत्काल सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गम्भीर देखते हुए दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।घटना की सूचना पर मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी युवराज सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे कार को कब्जे में लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान सुशील कुमार पुत्र तेजराम 30 वर्ष निवासी ग्राम गोकुला थाना रामसनेही बाराबंकी के रूप में हुई है जो रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फरपुर में अपनी ससुराल में रह रहा था।

More Stories
कौशांबी २३ जनवरी २६*विद्या साइंस पब्लिक स्कूल व अमर कोचिंग मनौरी में मनाया गया भव्य बसंत पंचमी महोत्सव*
कौशाम्बी २३ जनवरी २६*समता, समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांत की रक्षा करता है शोषण के विरुद्ध अधिकार- डॉ. नरेन्द्र दिवाकर*
कौशाम्बी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी पर गंगा यमुना नदी के विभिन्न घाटों में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी*