अयोध्या १ जनवरी २६ * राकेश कुमार चौरसिया के जन्मदिन के शुभ अवसर उनकी कुछ प्रेरित सिख। ..
———————-
पूर्व रनर जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार चौरसिया के जन्मदिन के शुभ अवसर पर
कल जनपद के हैरिंग्टनगंज विकास खण्ड क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य तृतीय क्षेत्र के शुभचिन्तकों के द्वारा बल्लीपुर बाजार में बड़े हर्षोल्लास के साथ केक काटकर जन्म दिवश मनाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र में कई जगह जन्म दिवस का उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
जहां पर श्री चौरसिया अपने जन्मदिवस के मौके उपस्थित पत्रकारों को समानित कर नव वर्ष की डायरी व कलम भेंट किये
साथ -साथ श्री चौरसिया ने कहा की हमारे पत्रकार साथी कठिन से कठिन परस्थितियों मे भरष्टाचार व गरीबों की आवाज बुलन्द करने का कार्य करते हैं।
यही ही नही यदि जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही वरतने का कार्य करते है तो उनके भी खिलाफ खबर प्रेसित करने का कार्य करते हैं जिससे न्याय प्रणाली भी सुराक्षित रहे।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौरसिया ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा की क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा और आगे भी तत्पर रहूंगा जनहित के कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करते रहेंगे स्थितियां कैसी भी हो
साथ -साथ श्री चौरसिया ने युवाओं से समाज हित में सकारात्मक भूमिका निभाने का भी आह्वान किया।
जहां जन्म दिवस मौके पर मुख्य रुप से निर्मल चौरसिया,हरीराम यादव,सुरेन्द्र चौरसिया,बहरैची कोरी,राजेश चौरसिया,पवन कुमार,अंत कुमार प्रजापति,वीरेन्द्र कुमार,सुनील कुमार,रमेश कुमार,अशोक कुमार,संजय कुमार,कमलेश यादव,राजू रावत,जितेन्द्र पाल,रवीन्द्र सिंह,अनिल विश्वकर्मा,जेठू प्रजापति,शयसुल हक,डा देव कुमार,उदय राज गौतम,राजेन्द्र बौद्ध,रामगोपाल कोरी,आशाराम जयसवाल,राम कुबेर गौड़,संतोष चौरसिया सहित समस्त क्षेत्र व ग्रामवासी रहे मौजूद
व्यूरो रिपोर्ट

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*