अयोध्या १६ दिसम्बर २५ *बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण*शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण में अनियमितता पर सख्त रुख।*
हैरिंग्टनगंज, अयोध्या।
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंग्टनगंज से शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण कराए जाने में अनियमितता को लेकर सख्त रुख अपनाया है। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कार्यालय द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन न किए जाने के साथ-साथ अपने स्तर से आदेश जारी कर दो शिक्षकों को मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करा दिया गया, जबकि उसी सूची की तीसरी शिक्षिका के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।*
पत्र के अनुसार, संबंधित शिक्षिका द्वारा 29 अक्टूबर 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष कार्यभार ग्रहण करने हेतु प्रार्थनापत्र दिया गया था, किंतु उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं, इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 15 अक्टूबर 2025 एवं 04 नवंबर 2025 को जारी आदेशों के अनुपालन की भी कोई सूचना नहीं दी गई।
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया खेदजनक एवं विभागीय नियमों के प्रतिकूल कृत्य मानते हुए तीन दिन के भीतर साक्ष्य सहित स्पष्ट स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट करने को कहा गया है कि एक ही पत्रांक से अलग-अलग परिस्थितियों में दो पत्र क्यों निर्गत किए गए तथा तीन शिक्षकों की सूची में से दो को ही किस आधार पर कार्यभार ग्रहण कराया गया। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को संस्तुति किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।*

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*