June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोधया 29 अगस्त *कांग्रेस पार्टी इस बार घोषणा पत्र कमरे में बैठकर विशेषज्ञों की राय पर नही बनायेगी...राष्ट्रीय प्रवक्ता*

अयोधया 29 अगस्त *कांग्रेस पार्टी इस बार घोषणा पत्र कमरे में बैठकर विशेषज्ञों की राय पर नही बनायेगी…राष्ट्रीय प्रवक्ता*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*

अयोधया 29 अगस्त *कांग्रेस पार्टी इस बार घोषणा पत्र कमरे में बैठकर विशेषज्ञों की राय पर नही बनायेगी…राष्ट्रीय प्रवक्ता*

*घोषणा पत्र जनता की अपेक्षाओं व जनता के सुझाओं का प्रतिबिम्ब होगा….राष्ट्रीय प्रवक्ता*

भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश कांग्रेस घोषणा समिति के चेयरमैन तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में समिति के सदस्य शनिवार को मवई ब्लाक के रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया पर पहुंच कर किसान चौपाल में शामिल हुए।उन्होंने उपस्थित किसानों,नवजवानों तथा बुद्धजीवियों से सुझाव मांगे।सभी लोगों ने बारी बारी से घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के सामने अपनी समस्याएं रखीं।लोगों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर नोट किया।ज्यादातर लोगों की समस्याएं महंगाई,कर्जमाफी,बिजली की बढ़ी हुई कीमतें तथा किसानों की फसलों को नुकशान पहुंचा रहे छुट्टा जानवरों को लेकर थी।लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उपस्थित कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कमरे में बैठकर विशेषज्ञों के साथ मिलकर घोषणा पत्र नही बनायेगी।कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता की अपेक्षाओं का जनता की इच्छाओं का जनता के सुझाओं का प्रतिबिम्ब होगा।उन्होंने कहा कि जब घोषणा पत्र कांग्रेस जारी करेगी तो लोगों को लगेगा कि कांग्रेस ने यह बात कही थी इसलिये घोषणा पत्र में है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जनता को समझना होगा कि कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश में 32 वर्षों से सरकार नही है तो जनता का क्या हाल हुआ होगा।उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों हमारी मां बेटियां कह रही है कि हमारे पास विधवा पेंशन,राशन नही है।जब कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा बिल पास किया था तो जनता को राशन मिलना चाहिये अगर नही मिलता तो यह सरकार की विफलता है।जनता को सोचना पड़ेगा कि कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जिसका हाथ थामा था उसने आज जनता को लेकर कहाँ छोड़ दिया।उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ महिला अपराधों महंगाई के खिलाफ तथा किसानों के समर्थन की बात सिर्फ कांग्रेस ही कर रही है।सुप्रिया श्रीनेट ने कहा कि आज किसी की चाभी सीबीआई के पास है किसी की इनकम टैक्स के पास है चाभी घुमा दी जाती है बड़े बड़े विरोधी नेता चुपचाप बैठ जाते हैं।लेकिन कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो जनता के बीच जाकर लोगों की बात रख रहे हैं।उन्होंने कहा कि आप लोग वोट देते वक्त जरूर जो रोल रहा है पिछले पांच सालों में कांग्रेस का उसके बारे में सोंचियेगा।उन्होंने कहा कि 32 साल पहले कितना विकास होता था बड़े बड़े उद्योग लगते थे आज ठप पड़े हुए हैं।सुप्रिया श्रीनेट ने कहा कि यहां पर जितने सुझाव मिलें है उन सभी सुझाओं को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचाया जायेगा।जब कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होगा तो उसमें इन सुझाओं को शामिल किया जायेगा।किसान चौपाल के आयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने उपस्थित नेताओं तथा कार्यकर्ताओं व किसानों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी,अमिताभ राज,प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह,प्रदेश सचिव तथा जिला प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,महासचिव विजय पाण्डेय,जिला सचिव मुजतबा खाँ,ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला,पीसीसी सदस्य मुनीर अहमद खां,कारिब करनी,हाजी अकील खाँ,बार एसोसिएशन रूदौली के पूर्व अध्यक्ष अफसर रजा रिजवी,आदिनाथ मिश्रा,प्रताप बहादुर सिंह,रूदौली नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी,रणजीत सिंह,मान सिंह,बफाती,राम कृष्ण शुक्ला,गयास खाँ,मो0 इलियास,पतिराम यादव,हरिकेश कुमार गुड्डू रायपुर,जियाउल इस्लाम,मसरूर खान,जगतपाल रावत,समीउल्ला,मुजफ्फर हसन आदि लोग उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.