अम्बेडकर नगर23मार्च24*GF ने मुलाक़ात के लिए बुलाया.. फिर धारदार हथियारों से हमला करके आशिक को मार डाला.. युवती – मां और भाई पर क़त्ल का इल्ज़ाम
@Uppolice
UP : अम्बेडकर नगर के जलालपुर इलाके मे अपनी GF से मिलने गए युवक को लड़की के परिवार के लोगो ने धारदार हथियारों से काटकर मार डाला। अमित पुत्र राममूरत का इश्क अपनी सगी बहन की ननद प्रियंका से चल रहा था। आरोप है की रात मे प्रियंका के माध्यम से अमित को घर बुलाया गया और यहाँ अमित के आने के बाद तनातनी बढ़ गई। इसके बाद प्रियंका के परिवार के लोगो ने तन्हा अमित पर हमला करके उसे मार डाला। इस मामले मे युवती प्रियंका, उसके भाई और मां पर क़त्ल का इल्ज़ाम है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।