अमेठी05नवम्बर24*शब्बीर की बेटी के निकाह का कार्ड चर्चा में,कार्ड देखकर सभी चौंके
अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।यहां एक मुस्लिम ने अपने बेटी के निकाह के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाकर सबको चौंका दिया है।जिसने भी कार्ड देखा उसे यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर निकाह के कार्ड में हिंदू भगवानों की फोटो कैसे छप सकती है।निकाह के कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।ये कार्ड जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि मामला अमेठी जिले के सिंहपुर ब्लाक के पूरे अल्लादीन गांव का है।अल्लादीन गांव के शब्बीर टाइगर की बेटी का निकाह 8 नवंबर को होना है।शब्बीर ने अपने बेटी की निकाह के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाई है।शब्बीर ने कार्ड पर गणेश भगवान के साथ कृष्ण और राधा की फोटो छपवाई है।रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव के रहने वाले इरफान से शब्बीर की बेटी सायमा बानो का 8 नवंबर को निकाह होना है।
शब्बीर टाइगर का कहना है कि हिंदू भाइयों के लिए हमने उनके देवी-देवताओं वाला फोटो लगाकर कार्ड छपवाया है, जिससे सामाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा साथ ही भाई चारा भी बढ़ेगा। वहीं जब कुछ लोगों ने शब्बीर से कहा कि आपका समाज इसका कोई विरोध करेगा तो इसपर शब्बीर ने कहा कि सिर्फ कहने भर के लिए हिंदू-मुस्लिम हैं।शरीर में तो सभी के खून का रंग एक ही है।हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*