अबोहर पंजाब28जून2023*आधा किलो अफीम मामले में 10 वर्ष से भगौड़ा आरोपी काबू
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू, एसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले में भगौड़ा हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए एक मुहिम चला रखी है। पी.ओ. स्टाफ तथा नगर थाना 2 की पुलिस ने आधा किलो अफीम मामले में 10 वर्ष से भगौड़ा आरोपी कुलविंद्र सिंह पुत्र हरचेत सिंह वासी मानसा को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को सैशन कोर्ट में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मिलीजानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ अबोहर ने 20.05.2010 को आधा किलो अफीम सहित कुलविंद्र सिंह को काबू किया था। कुलविंद्र सिंह का केस सैशन कोर्ट में चल रहा था। 2013 में अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया था।
फोटो: 1 आरोपी व पुलिस पार्टी।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें