अनूपपुर30सितम्बर24*श्री कल्याण आश्रम अमरकंटक में शारदेय नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 3 अक्टूबर से
आश्रम में 21 वर्ष से अनवरत चल रहा सप्तशती पाठ
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
30 सितंबर अमरकंटक जगत जननी माता नर्मदा जी की उद्गम नगरी अमरकंटक स्थित श्री कल्याण सेवा आश्रम में अश्विन नवरात्रि के प्रथम दिवस 3 अक्टूबर ,गुरुवार को बैठकी के शुभ अवसर पर माता जी की भव्य – दिव्य शोभायात्रा के साथ परमपूज्य सद्गुरु देव वीतराग तपस्वी बाबा श्री कल्याणदास जी महाराज के शुभ सान्निध्य में देश – विदेश से यहाँ पहुंचे हजारों शिष्यों, साधू – संतों, गणमान्य नागरिकों, भक्तगणों की उपस्थिति में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व कल्याण की भावना से पुण्य सलिला पराम्बा मां नर्मदा जी की असीम अनुकम्पा से विगत क ई वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट ,अमरकंटक के संयोजकत्व में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ 3 अक्टूबर से होकर 17 अक्टूबर को पूर्ण होगा। आश्रम परिसर में इस अवसर पर बनारस से पधारे 108 विद्वान पण्डितों द्वारा सहस्त्र चण्डी पाठ, नित्य रुद्राभिषेक, सहस्त्रार्चन, महा आरती , खड्ग आरती, निशा पूजन एवं निशा हवन के साथ पूज्य बाबा जी का प्रवचनामृत ,संत सम्मेलन का आयोजन होगा।
3 अक्टूबर , गुरुवार की प्रात: 9 बजे विशाल शोभायात्रा, प्रात: 9-12 बजे तक रुद्राभिषेक, चण्डी पूजा, चण्डी पाठ ( बनारस के मूर्धन्य विद्वानों द्वारा ) , शायं 4-7 बजे तक संत – विद्वानों का प्रवचन, 7-9 महा आरती, रात्रि 10-3 बजे तक निशा हवन एवं श्री सूक्त पाठ के साथ विजयादशमी के पावन अवसर पर 12 अक्टूबर की प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण , प्रवचन ,अर्चना, मध्यान्ह महा आरती ,नगर भण्डारा व प्रसाद वितरण मध्याह्न 2 बजे से किया जाएगा।
17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री सूक्त पाठ व रात्रि हवन किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर हजारों भक्त गणों, शिष्यों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति संभावित है।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*बड़ागांव में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई*
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*