अनूपपुर19अक्टूबर24*जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिवों की उपस्थिति में किया जा रहा राशन का वितरण
कलेक्टर ने पारदर्शी व्यवस्था के दिए थे निर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)19 अक्टूबर 2024/ शासकीय खाद्यान्न वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के तहत कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर राशन की दुकान से हितग्राहियों तक राशन के सहज, सुलभ व पारदर्शी वितरण की व्यवस्था के तहत राशन दुकानों से खाद्यान्न का वितरण ग्राम पंचायत सचिव की उपस्थिति व निगरानी में सुनिश्चित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिसके पालन में अब जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण की पंचायत सचिवों की उपस्थिति में की जा रही है। राशन दुकानों तक वेयरहाउस गोदाम से राशन के परिवहन की भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*