अनूपपुर19अक्टूबर24*जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिवों की उपस्थिति में किया जा रहा राशन का वितरण
कलेक्टर ने पारदर्शी व्यवस्था के दिए थे निर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)19 अक्टूबर 2024/ शासकीय खाद्यान्न वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के तहत कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर राशन की दुकान से हितग्राहियों तक राशन के सहज, सुलभ व पारदर्शी वितरण की व्यवस्था के तहत राशन दुकानों से खाद्यान्न का वितरण ग्राम पंचायत सचिव की उपस्थिति व निगरानी में सुनिश्चित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिसके पालन में अब जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण की पंचायत सचिवों की उपस्थिति में की जा रही है। राशन दुकानों तक वेयरहाउस गोदाम से राशन के परिवहन की भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*