September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर18जुलाई24*अमरकंटक पहुंची शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमांद्री सिंह ने की मां नर्मदा के दर्शन

अनूपपुर18जुलाई24*अमरकंटक पहुंची शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमांद्री सिंह ने की मां नर्मदा के दर्शन

अनूपपुर18जुलाई24*अमरकंटक पहुंची शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमांद्री सिंह ने की मां नर्मदा के दर्शन

अमरकंटक के अनेक आश्रमों में पहुंच संतो से भेंट कर ली आशीर्वाद ।

अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे )यूपीआजतक

18 जुलाई 2024/मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर समय पहुंची शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमांद्री सिंह के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद पास मेन रोड पर उनका भव्य स्वागत किया गया । उसके उपरांत नर्मदा मंदिर पहुंच उद्गम स्थल में पूजन अर्चना की और मां नर्मदा मैया से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की नर्मदा मंदिर के
बाद सांसद जी ने सर्किट हाऊस पास मेला ग्राउंड क्षेत्र में वृक्षा रोपण की । उसके बाद पार्किंग स्थल पहुंच दुकानदारों से भेंट मुलाकात कर दुकानदारों की समस्याएं सुनी, दुकानदारों ने बताया की जहां पर प्रशासन हमे भेजना चाहती है वहां पर नारियल प्रसाद आदि की बिक्री नही चलेगी और हमे पूर्व में जो जगह दी गई थी वहां से हटाया जा रहा है । इस पर सांसद महोदया ने आश्वासन दे बताया की हमने अधिकारियों से बात की है आप लोग सावन के महीने में कोई नहीं हटाएगा उसके बाद प्रशासन से हम और आप बात करके जो सही होगा किया जायेगा । सांसद ने दुकानदारों के बताए अनुसार जगह की जानकारी ले भ्रमण किया ।
उसके बाद सांसद हिमांद्री सिंह ने सर्वप्रथम शांतिकुटी आश्रम पहुंच श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी से मुलाकात कर शाल श्रीफल भेंट की और प्रणाम कर आशीर्वाद ली उसके बाद आश्रम में ही ग्यारह हजार शालिग्राम के दर्शन किए । शांति कुटी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा स्थल पहुंच कर भागवत भगवान को प्रणाम कर कथा व्यास आचार्य कृष्णकांत शर्मा जी को शाल श्रीफल भेंट दे आशीष प्राप्त की । शांति कुटी के स्वामी जी ने सांसद महोदया जी को बंपर जीत की बहुत बहुत बधाई देते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ दे शुभकामनाएं दी ।
उसके बाद सांसद जी का काफिला सीधे परमहंस धारकुंडी आश्रम पहुंच स्वामी लवलीन बाबा जी से मुलाकात कर शाल श्रीफल भेंट दे उनका आशीर्वाद प्राप्त की । अमरकंटक के बारे में चर्चा कर जानकारी ली ।
संत जी से भेंट के बाद सीधा सर्किट हाऊस पहुंच कुछ देर रुकने के बाद कल्याण सेवा आश्रम के संस्थापक तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज से मुलाकात की । संत जी को शाल और श्रीफल दे आशीष ली ,बाबा जी से नगर और क्षेत्र के विषयों पर चर्चा की । बाबा जी ने कहा की धार्मिक नगरी को धार्मिक रखने का प्रयास किया जाय और जो ग्रामीण क्षेत्र की जनता जनार्दन यहां आकर प्राकृतिक वातावरण का आनंद प्राप्त करती है उसे बनाए रखे ।
अमरकंटक पहुंच सांसद जी ने मां नर्मदा जी का दर्शन और अनेक संतो से भेंट बाद सायं कालीन अपने गंतव्य को लौट गई । प्रमुख रूप से नर्मदा सिंह , अर्जुन सिंह , अंबिका तिवारी , प्रकाश द्विवेदी , रोशन पनारिया , दिनेश द्विवेदी , श्रीमती बविता सिंह , श्रीमती सावित्री बाई , उषा बाई , कान्हा तिवारी , सुनील मिश्रा , सूरज साहू , अभिषेक द्विवेदी , बबलू महाराज आदि क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.